newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

R. Madhavan: बॉलीवुड स्टारकिड जहां नशे और ड्रग्स में रहते हैं धुत, वहीं माधवन के बेटे ने देश के लिए जीता गोल्ड मेडल

R. Madhavan: वेदांत ने अपने कॉम्पिटिटर्स को 0.10 सेकेंड के अंतर से हराया। उन्होंने 8.17.28 की टाइमिंग से सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। आर माधवन ने खुद इस खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते लिखा-गोल्ड …. आप सभी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से सबसे बड़ी जीत हासिल हुई है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन के बेटे, वेदांत माधवन ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने डेनिश ओपन में देश के नाम एक गोल्ड जीता है। ये खबर हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों का नाम ड्रग्स केस में आ रहा है..वहीं दूसरी तरफ वेदांत स्टार किड होते हुए भी मीडिया की चकाचौंध से दूर देश के लिए मेडल ला रहे हैं। वेदांत ने स्विमिंग कॉम्पिटिशन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में अपनी किटी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी स्विमिंग कॉम्पिटिशन में वेदांत ने भारत के लिए सिल्वर जीता है।

वेदांत ने जीता गोल्ड

वेदांत ने अपने कॉम्पिटिटर्स को 0.10 सेकेंड के अंतर से हराया। उन्होंने 8.17.28 की टाइमिंग से सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। आर माधवन ने खुद इस खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते लिखा-गोल्ड …. आप सभी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से सबसे बड़ी जीत हासिल हुई है। आज @vedaantmadhavan के लिए 800 मीटर में गोल्ड जीता है। धन्यवाद कोच @bacpradeep सर @swimmingfederation.in @ansadxb और पूरी टीम को। इसके साथ ही माधवन ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वेदांत रजत पदक जीतने वाले अलेक्जेंडर एल ब्योर्न और कांस्य पदक जीतने वाले फ्रेडरिक लिंडहोम से हाथ मिला रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)


वेदांत ने किया देश का नाम रोशन

गौरतलब है कि एक तरफ बॉलीवुड किड्स स्टार्स का नाम रेव और ड्रग्स पार्टियों में सामने आ रहा है। किड्स स्टार्स की चैट एनसीबी तक ने चेक की थी।सभी बॉलीवुड में ही अपना भविष्य देख सकते हैं लेकिन वेदांत इन सब से दूर अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं वो इसके लिए बहुत मेहनत भी कर रहे हैं। वेदांत अगले ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए अभी से जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं।