नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्सनिस्ट कहे जाने वाले आमिर ख़ान पिछले कुछ सालों से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। हालांकि, आमिर ख़ान बतौर प्रोड्यूसर सक्रिय हैं लेकिन आमिर ने सिनेमा से फ़िलहाल ब्रेक ले रखा है। बता दें कि साल 2022 में आमिर की फ़िल्म “लाल सिंह चड्ढा” की असफलता के बाद से अभिनेता ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। हालांकि, आमिर के फ़ैन्स एक्टर की रूपहले पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन आज जो हम आपको ख़बर बताने वाले हैं इसे सुनकर आपको बेशक निराशा हो सकती है। दरअसल, एक्टर आमिर ख़ान ने फ़िल्मों में एक्टिंग से फ़िलहाल संन्यास ले लिया है और इसके पीछे की बड़ी वजह अब ख़ुद आमिर ख़ान की एक्स वाइफ किरण राव ने बताई है। तो चलिए बताते हैं विस्तार से।
View this post on Instagram
किरण राव ने बताई आमिर के एक्टिंग से सन्यास के पीछे की वजह
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने हाल ही में आमिर खान के एक्टिंग से दूरी बनाने को लेकर बात की। किरण ने कहा- ”यह वास्तव में निराशाजनक है, जब आप सभी प्रयास करते हैं, और यह प्रयास काम नहीं करता है, जो कि लाल सिंह चड्ढा के साथ हुआ था और इसका निश्चित रूप से आमिर पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा। इसने हम सभी को प्रभावित किया क्योंकि यह एक ऐसी परियोजना थी जिसने कई चरण देखे थे, इसने कोविड-19 रोलरकोस्टर का काम किया था। आमिर के लिए यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। हमारे द्वारा इसे बनाने से पहले वह एक दशक से स्क्रिप्ट के अधिकार प्राप्त करने पर काम कर रहे थे।”
View this post on Instagram
आगे किरण कहती हैं कि- “यह काम नहीं कर सका और हमें इस तथ्य को स्वीकार करना होगा कि दर्शकों को यह पसंद नहीं आया या वे इसे देखना नहीं चाहते थे।” बता दें कि 180 करोड़ रुपये से अधिक के बजट पर बनी, एलएससी ने दुनिया भर में लगभग 129 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी और इसी के साथ ये फिल्म फ्लॉप रही थी।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में एक इवेंट में आमिर खान ने खुलासा किया कि, वह फिलहाल किसी भी फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं। लेकिन आमिर ने ये जरूर कहा था कि- “निश्चित रूप से जब मैं भावनात्मक रूप से तैयार हो जाऊंगा तभी फिल्म करूंगा।”