newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir Khan on Mona singh: Laal Singh Chaddha के प्रमोशन के दौरान आमिर क्यों बोले, बहुत गलत कर रहे हो, मैं होता तो परेशान हो जाता

Aamir Khan on Mona singh: Laal Singh Chaddha के प्रमोशन के दौरान आमिर क्यों बोले, बहुत गलत कर रहे हो, मैं होता तो परेशान हो जाता जहां मोना सिंह की असल उम्र 40 है वहीं आमिर अब 57 के हैं। इस कारण से अब सवाल यह उठ रहा है, की आखिर एक 40 साल की महिला 57 साल के इंसान की मां कैसे हो सकती है। आमिर ने इस सवाल का क्या जवाब दिया आगे हम यही बताने वाले हैं। 

नई दिल्ली। लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) लगातार कंट्रोवर्सी का सामना कर रही है। एक बार फिर से एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने निकल रही हैं। जो आमिर खान (Aamir Khan) की उत्तेजना का कारण बन रही हैं। आमिर खान की फिल्म को बॉयकॉट (Boycott Laal Singh Chaddha) करने का जो चलन पिछले एक महीने से चल रहा है। अब वो ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है जहां आमिर को खुद खड़े होकर अपील करनी पड़ रही है की उनकी फिल्म को बॉयकॉट न किया जाए। इससे पहले आमिर खान को इस तरह का कोई भी अनुरोध नही करना पड़ा था पर आज आमिर को सभी सवालों का जवाब भी देना पड़ रहा है। आमिर खान, फिल्म लाल सिंह चड्ढा में मोना सिंह (Mona Singh) के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। जहां मोना सिंह की असल उम्र 40 है वहीं आमिर अब 57 के हैं। इस कारण से अब सवाल यह उठ रहा है, की आखिर एक 40 साल की महिला, 57 साल के इंसान की मां कैसे हो सकती है। आमिर ने इस सवाल का क्या जवाब दिया आगे हम यही बताने वाले हैं।

एक्टर से जब मोना सिंह और उनकी उम्र के बीच अंतर का सवाल पूछा गया, तो आमिर ने जवाब देते हुए कहा – आखिर एक्टर की उम्र क्यों पूछी जा रही है जबकि ये तो एक एक्टर की खूबसूरती है की वो अपनी उम्र के इतर, किरदार को निभा रही है। “अगर मैं 57 साल का हूं और एक 103 वर्ष की उम्र का किरदार निभा रहा हूं। तो ये कौन सा तर्क है कि मैं 57 वर्ष का हूं, इसलिए  103 वर्ष की उम्र का किरदार निभाने में अनुपयुक्त हूं। कलाकार के लिए आयु विशिष्ट (Age Number) क्या होता है। कलाकार का तो ये कमाल होता है कि, वो किसी भी उम्र का हो और किसी भी उम्र का लगे।

खान को लगता है की ये मोना सिंह की कलाकारी की खूबसूरती है की वो 40 की उम्र में भी मां का किरदार निभा पा रही हैं। उन्होंने कहा की ये एक कलाकार के कला की तौहीनी होगी जब आप उसकी उम्र और कला की तुलना करने लगते हो।

आमिर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा,”क्या बात कर रहे हैं आप लोग ? ये तो मोना सिंह का कमाल है। जब आप देखोगे तो आपको लगेगा बहुत यंग (नौजवान) लग रही है फिर आपको लगेगा की बहुत ओल्ड (वृद्ध) दिख रही है। ये तो उसका कमाल है आप उसका कमाल छीन रहे हैं उससे। बहुत रॉंग (गलत) कर रहे हैं। अगर मैं मोना होता तो बहुत परेशान हो जाता।”