newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kiccha Sudeep: किच्चा सुदीप BJP में होंगे शामिल? जानिए अभिनेता ने खुद बताई सच्चाई

Kiccha Sudeep: कहा जा रहा था कि कर्नाटक के बेंगलुरु के एक निजी होटल में एक्टर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन एक्टर सिर्फ पार्टी के लिए प्रचार करेंगे लेकिन किसी तरह का चुनाव नहीं लड़ेंगे

नई दिल्ली।’मक्खी’ फिल्म से सबका दिल जीतने वाले कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप अब राजनीति की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। बीते काफी समय से खबरें थी कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा था कि कर्नाटक के बेंगलुरु के एक निजी होटल में एक्टर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन एक्टर सिर्फ पार्टी के लिए प्रचार करेंगे लेकिन किसी तरह का चुनाव नहीं लड़ेंगे। खुद एक्टर ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि वो  बीजेपी के लिए कर्नाटक चुनाव नहीं लड़ेंगे। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने पार्टी में शामिल होने और चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा है।

मेरा साथ देने वाले लोगों के साथ खड़ा हूं- किच्चा

एक्टर ने अपने पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कहा कि मैं यहां के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, यहां कोई पार्टी इलेक्शन मे खड़ी नहीं हो रही है..ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें हमारी जरूरत है..इंडस्ट्री के मेरे मुश्किल वक्त में कुछ लोगों ने मेरा साथ दिया। मैं एक एक्टर हूं, और लोगों ने मुझे अलग-अलग अवतार में देखा है लेकिन यहां मैंने किसी पार्टी से टिकट नहीं मांगा है..मैं एक आर्टिस्ट हूं..। मुझसे ये पूछना गलत नहीं है कि आप मुझे टिकट देंगे या नहीं..।लगभग सभी पार्टियों में मेरे प्यारे दोस्त हैं..मैं उन सभी लोगों के साथ खड़ा हूं जो मेरे साथ खड़े हैं।

किच्चा ने आगे कहा-  मुझे आज ही धमकी भरा पत्र मिला है और मैं ये भी जानता हूं कि ये किसने भेजा है,ये लेटर सिनेमा जगत से आया है। समय आने पर मैं सही जवाब दूंगा। एक्टर ने आगे कहा कि जिन लोगों ने मेरा सपोर्ट किया, मैं उन लोगों के लिए काम कर रहा हूं लेकिन मैं किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं।

KICCHA SUDEEP1

आज ही मिला था धमकी भरा लेटर

बता दें कि आज सुबह ही खबर आई थी एक्टर को धमकी भरा लेटर मिला है। धमकी भरे पत्र में लिखा था कि अगर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की तो उनके पर्सनल वीडियोज को लीक कर दिया जाएगा। पुलिस में मामले में आईपीसी की धारा की 506-504 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस धमकी भरा लेटर भेजने वाले शख्स की तलाश कर रही हैं