नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी में टॉप पर चल रहा है। अब शो में इतने ज्यादा ट्विस्ट आ रहे हैं कि फैंस शो पर पूरा प्यार लुटा रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान अभीरा के जाने से दुखी है और लुटी-पिटी हालत में घर आता है। अरमान की हालत देखकर रोहित विद्या को सच बता देता है कि ये सब उसकी वजह से हो रहा है क्योंकि खुद उसने दक्ष को अरमान को सौंपा था और सच न बोलने के लिए कहा था।
कोर्ट पहुंची अभीरा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा ने खाना पीना छोड़ दिया है और पूरा परिवार उसे संभालने की कोशिश कर रहा है। अरमान अभीरा से मिलने के लिए पहुंचता है,जहां अभीरा उससे बात नहीं करती हैं। अभीर अरमान को अभीरा से दूर करने की कोशिश करता है लेकिन अरमान अभीरा को खुद का ख्याल रखने के लिए कहता है। वहीं दूसरी तरफ रूही दक्ष को संभाल नहीं पा रही है। रोहित बताता है कि दक्ष भूखा है तो उसे फॉर्मूला दूध पिला दे लेकिन रूही ऐसा नहीं करती है। रूही वो काम नहीं करना चाहती है जो अभीरा करती थी।
अरमान का हो रहा ऑपरेशन
वहीं पूरा पोद्दार परिवार अभीरा को वापस लाने के लिए मनीष के घर पहुंच जाता है,जहां दोनों परिवारों में अभीरा का ख्याल रखने को लेकर लड़ाई होती है। मनीष कहता है कि आपने हमेशा अभीरा को दुख पहुंचाया है तो विद्या कहती है कि आपने भी अभीरा का दुख कभी नहीं समझा। वहीं अरमान को अपने ही ऑफिस में चोट लग जाती है और सिर के अंदर की खून भर जाता है। रोहित और माधव मिलकर उसे अस्पताल लेकर जाते हैं, जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ये बाद अभीरा को पता चलती है तो वो परेशान हो जाती है।