newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raipur: 2000 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अनवर ढेबर के आलीशान होटल को किया कुर्क

Raipur: बता दें कि 6 मई को ईडी ने रायपुर निगम के महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें 4 दिन की रिमांड पर भी भेजा गया। बता दें कि मार्च महीने से ही एजाज ढेबर और उनके भाई के घर और दफ्तरों पर ईडी की रेड चल रही थी।

नई दिल्ली।शराब घोटाले वाले मामले पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मामले में लिप्त कारोबारी अनवर ढेबर का आलीशान होटल सील कर दिया है। आलीशान होटल की कीमत करोड़ों में बताई जा रही हैं।  अनवर ढेबर के अलावा ईडी ने अरुणपति त्रिपाठी, विकास अग्रवाल,आईएस अनिल टुटेजा और अरविंद सिंह की संपत्ति भी सील की है। इस बात की जानकारी खुद ईडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर के जरिए दी हैं। बता दें कि ये सभी लोग दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में संलिप्त हैं।

anwar1

ईडी ने की 121.87 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त

ईडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा- ” छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में ईडी ने अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अन्य के संबंध में 121.87 करोड़ रुपये की 119 अचल संपत्ति सील की है। अभी तक मामले में लगभग 180 करोड़ रुपये की जब्ती और कुर्की है। इसमें से 14 संपत्ति आईएस अनिल टुटेजा की हैं। जिसकी कीमत 8.883 करोड़ रुपये बताई गई है।

मई में हुई थी ढेबर की गिरफ्तारी

बता दें कि 6 मई को ईडी ने रायपुर निगम के महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें 4 दिन की रिमांड पर भी भेजा गया। बता दें कि मार्च महीने से ही एजाज ढेबर और उनके भाई के घर और दफ्तरों पर ईडी की रेड चल रही थी। मार्च में ईडी ने दोनों भाईयों के होटल ग्रांड इंपोरिया में छापेमारी की थी।अनबर ढेबर और उनके भाई पर आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शराब के जरिए कमाई और मनी लांड्रिंग करने का आरोप है। इसी मामले में ईडी के हाथ महापौर और उनके कारोबारी भाई के खिलाफ सबूत लगे हैं।