newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alert: भारत को इन 25 आतंकियों से खतरा, देश के चप्पे-चप्पे की जानकारी रखता है ISIS का ये मॉड्यूल

Alert: आईएसआईएस के खोरासान मॉड्यूल को सबसे खतरनाक माना जाता है। इसके रिश्ते ओसामा बिन लादेन के आतंकी संगठन अल-कायदा से भी हैं।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद अब भारत की बड़ी चिंता आतंकी संगठन आईएसआईएस का खोरासान गुट हो गया है। वजह है 25 भारतीय। ये भारतीय केरल के मूल निवासी हैं और इन्होंने चुपचाप जाकर आईएसआईएस ज्वॉइन कर लिया था। इन लोगों को अशरफ गनी सरकार ने गिरफ्तार कर जेल में रखा था, लेकिन हाल ही में सभी रिहा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी भारतीय मूल के आतंकवादी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में हैं। देश का चप्पा-चप्पा इन्हें पता है। ऐसे में आशंका इस बात की है कि इन लोगों के जरिए आईएसआईएस भारत में आतंकी हमले करवा सकता है। मोदी सरकार को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक ये 25 भारतीय आतंकवादी आईएसआईएस से ट्रेनिंग भी हासिल कर चुके थे। यानी इन्हें हर तरह का हथियार चलाना भी आता है और आईईडी के जरिए हमला करना भी जानते हैं। इन सभी को मुंसिब नाम के आतंकी ने संगठऩ का हिस्सा बनाया था। मुंसिब पाकिस्तान का रहने वाला है।

तालिबान ने बीते दिनों बगराम जेल से भी 14 आतंकियों को रिहा कर दिया था। इन सभी ने काबुल में बड़ा हमला करने की योजना बनाई थी। जिसे नाकाम करते हुए अशरफ गनी की सरकार ने सभी को गिरफ्तार कर जेल में बंद किया था। बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद ही काबुल एयरपोर्ट पर आईएसआईएस के फिदायीन ने जोरदार धमाका किया था। इसमें 170 लोगों की जान गई थी। मरने वालों में अमेरिका के 13 सैनिक भी थे।

आईएसआईएस के खोरासान मॉड्यूल को सबसे खतरनाक माना जाता है। इसके रिश्ते ओसामा बिन लादेन के आतंकी संगठन अल-कायदा से भी हैं। इसके अलावा इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों से भी खोरासान मॉड्यूल के आतंकियों का गठजोड़ है। इन सारे पहलुओं को देखते हुए मोदी सरकार चौकसी बरत रही है। पीएम मोदी ने अफगानिस्तान पर नजर रखने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के साथ उच्चस्तरीय ग्रुप भी बनाया है।