newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Government 3.0 First Cabinet Meeting : पीएम आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे 3 करोड़ नए आवास, पहली कैबिनेट मीटिंग में लिया गया फैसला

Modi Government 3.0 First Cabinet Meeting : पीएम आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले इन सभी घरों को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं का लाभ देते हुए शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, घरेलू नल कनेक्शन आदि की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।

नई दिल्ली। नरेद्र मोदी 3.0 सरकार की पहली केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक में आज पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ नए अतिरिक्त घर बनाए जाने का फैसला लिया गया है। पीएम आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले इन सभी घरों को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं का लाभ देते हुए शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, घरेलू नल कनेक्शन आदि की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।

पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि के कारण उत्पन्न होने वाली आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से ये निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार ने बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण के लिए ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए 2015-16 से महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं।

इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के तहत 17वीं किस्त जारी करने के आदेश पर साइन किया था। किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे, जिससे देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा देशभर के अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहला काम उनके लिए ही करने का अवसर मिला है। इसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किया, जिसका लाभ देश के मेरे 9 करोड़ से ज्यादा अन्नदाताओं को होगा। आने वाले समय में हम किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए निरंतर काम करते रहेंगे।