newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Balakot Air Strike: बालाकोट एयर स्ट्राइक के हुए 4 साल, जब भारतीय वायुसेना के जवानों ने पाकिस्तान को दिया था मुंहतोड़ जवाब

Balakot Air Strike: भारत की इस हरकत ने पाकिस्तान को ये सबक जरूर सिखा दिया कि हम भारतीयों की सीधे पन का फायदा ना उठाएं क्योंकि हम गरजते भी है और बरसते भी है। हम अपने दुश्मनों को उनकी सही जगह दिखाना जानते है। आज बालाकोट एयर स्ट्राइक को पूरे 4 साल हो चुके है।

नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक ये नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। 26 फरवरी वो दिन है जो हर भारतीय के लिए काफी अच्छा दिन है। आज से ठीक 4 साल पहले भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के मुल्क में घुस कर उनको करारा जवाब दिया था। इस दिन यानी 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट पर एयरस्ट्राइक किया था और पाकिस्तान के आंतकियों का धूल चटाई थी। भारत की इस हरकत ने पाकिस्तान को ये सबक जरूर सिखा दिया कि हम भारतीयों की सीधे पन का फायदा ना उठाएं क्योंकि हम गरजते भी है और बरसते भी है। हम अपने दुश्मनों को उनकी सही जगह दिखाना जानते है। आज बालाकोट एयर स्ट्राइक को पूरे 4 साल हो चुके है।

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

दरअसल, इससे पहले पाकिस्तान एक कायराना हरकत की थी जिसके जवाब में भारतीय सेना ने उन्हें सबक सिखाया था। 14 फरवरी की वो काली रात जब बुजदिल पाकिस्तान ने 14 फरवरी को पुलवामा में भारतीय सुरक्षाकर्मियों पर एक कायराना आत्मघाती हमला किया था। इस घटना ने हर भारतीय के दिल को चकनाचूर कर दिया था। इससे पहले भी पाकिस्तान ने ऐसी ओछी हरकतें की है, आंतकवादियों को अपने मुल्क में शरण देना, और झूठ बोलना, पाप फैलाना तो पाकिस्तान का पुराना पेशा है लेकिन पाकिस्तान ने हमारी शराफत को हमारी कमजोरी समझ रखा था इसलिए हम भारतीयों ने उन्हें समझाया कि हमें छेड़े ना वरना उसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को किया था ढेर

14 फरवरी को हुए हमले में केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल के 46 जवानों की मौत हुई और पाकिस्तान के इस्लामी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बड़ी बेरहमी से से इस हमले की जिम्मेदारी ली। 14 फरवरी की उस काली रात को जब पुलवामा पर अटैक हुआ तब 40 से ज्यादा हमारे जवान शहीद हो गए। वहीं जब बालाकोट एयर स्ट्राइक हुआ तब भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट के साथ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक किया और सेना की एयर स्ट्राइक में 250 से 300 के करीब आतंकी ढेर हो गए थे। आंतकियों को इस बात का संदेशा तब हुआ जब भारतीय वायुसेना के जवान उन पर हमला करके वापस भारत आ गए थे।