newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस सांसद ने महिला पत्रकार का माइक छीना, धक्का-मुक्की की…APMC के सवाल पर बिलबिला उठे

Jasbir Dimpa: सांसद जसबीर सिंह डिंपा(Jasbir Singh Dimpa) ने पत्रकार चंदन के साथ की गई बदसलूकी का इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (EMA) ने सख्त नोटिस लिया है।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान संगठनों के आंदोलन के बीच जंतर मंतर पर कांग्रेस की तरफ से किसानों का समर्थन करने के लिए धरना दिया गया। इस धरने के दौरान बुधवार को जसबीर सिंह डिंपा एक मीडिया कर्मी से ऐसे उलझे कि अब उनसे माफी मांगने की मांग की जा रही है। बता दें कि डिंपा पंजाब से लोकसभा सांसद हैं। दरअसल पंजाब के एक चैनल से महिला पत्रकार चंदनप्रीत कौर के तीखे सवालों पर कांग्रेस सांसद डिंपा काफी बिफर गए और चंदनप्रीत कौर के साथ बदसलूकी पर उतर आए। चैनल आरपीडी 24 द्वारा सामने लाए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पत्रकार के सवाल पर डिंपा परेशान हो उठे और उसके बाद उन्होंने कैमरामैन से कैमरा छीनने की कोशिश की। इतना ही नहीं डिंपा ने महिला पत्रकार के साथ भी बदसलूकी की। बता दें कि महिला पत्रकार ने कांग्रेस सांसद जसवीर डिम्पा से पंजाबी में APMC एक्ट और बिचौलियों को हटाने पर कांग्रेस के बदलते रुख सवाल किया था।

rahul gandhi dimpa

डिंपा इस सवाल का जवाब देने के बजाय महिला पत्रकार पर ही नाराज हो गए और उसका माइक छीनकर उससे धक्कामुक्की करने लगे। इस वीडिो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद कांग्रेस सांसद की जमकर किरकिरी हो रही है। बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा तमतमाते हुए महिला पत्रकार का माइक छीनते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि कौर ने डिंपा से एक सीधा सवाल पूछा जिसका जवाब आसानी से दिया जा सकता था।

इसके बाद दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां कुछ ऐसी बढ़ीं कि मामला काफी गर्म हो गया और बदसूलकी तक जा पहुंचा। बता दें कि मालूम हो कि धरने के दौरान पंजाब के लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब के सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने पत्रकार चंदन के साथ की गई बदसलूकी का इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (EMA) ने सख्त नोटिस लिया है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र नंदन ने सांसद के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि डिंपा की मीडिया के साथ ऐसी बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।