newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल : कोरोना के 47 नए मामले आये सामने, संक्रमित की संख्या बढ़कर 611 हुई

बंगाल में कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 47 नए मामले आए। हालांकि मरने वालों की संख्‍या 20 ही है। वहीं अब तक 109 लोग ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज हो चुके हैं।

कोलकाता। बंगाल में कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 47 नए मामले आए। इसके बाद राज्‍य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 508 हो गई। हालांकि मरने वालों की संख्‍या 20 ही है। वहीं अब तक 109 लोग ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज हो चुके हैं।

corona

 

राज्य स्वास्थ विभाग की ओर से सोमवार शाम में जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बीते दिन शाम को 40 नए मामले सामने आने से मामलों की संख्या बढ़कर 461 हुई थी। बीते दिन दो मौत भी हुई थी शुक्रवार को भी तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई थी। राज्य में अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या 105 है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी 40 नए मामले, शुक्रवार को 51 नए मामले, गुरुवार को 58 नए मामले, बुधवार को 32 नए मामले, मंगलवार को 29 नए मामले जबकि सोमवार को 54 नए मामले सामने आए थे।

india Corona case

दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, बंगाल में अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 611 हो गई है, जो शनिवार को 571 थी। केंद्र के आंकड़े के अनुसार भी पिछले 24 घंटे में बंगाल में 40 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 105 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मौत की संख्या 18 ही बताया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र व राज्य सरकार के आंकड़े में शुरू से ही अंतर चल रहा है।