newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के खिलाफ जंग में राज्यों को केंद्र की तरफ से मिला 5 मूल मंत्र…प्रतिबंध में ढील पर भी कही ये बात

Corona: गृह सचिव ने कहा कि जहां संक्रमण की दर काफी अधिक है, अधिक संख्या में बिस्तर बुक हैं, ऐसे वाले जिलों के लिए राज्य प्रतिबंध लगाए रखने पर विचार कर सकते हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। वहीं इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि लोग सतर्क रहें, क्योंकि यह वायरस कम हुआ है, गया नहीं है। वहीं इस बीच गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि राज्य सरकार अपने यहां पॉजिटिव कोरोना केसों को लेकर पूरी तरह से सजग रहें और मामलों पर नजर बनाए रखें। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की तरफ से राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों को 5 सूत्रीय मंत्र पर काम करने को कहा गया है। जिसमें कोविड-19 के प्रबंधन के लिए जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण तथा उपयुक्त व्यवहार शामिल है। वहीं केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जुलाई महीने के लिए कोविड-19 प्रबंधन पर सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को सलाह दी।

Nurses Corona

इस सलाह में कहा गया है कि नियमित रूप से राज्यों को उन जिलों की निगरानी करनी चाहिए जहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या ज्यादा है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और साजो-सामान के उन्नयन की आवश्यकता का अनुमान लगाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण संकेतक है, ताकि शीघ्र और त्वरित कार्रवाई की जा सके।

पत्र में कहा गया है कि, कोरोना वायरस के मामले जैसे-जैसे कम हो रहे हैं, कई राज्यों ने अपने यहां लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है। भल्ला ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील दी जाए लेकिन इसके लिए इसकी प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक तय की जानी चाहिए। और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सलाह के अनुरूप राज्यों द्वारा त्वरित और लक्षित कार्रवाई की जानी चाहिए।

पत्र में गृह सचिव ने कहा है कि, ‘‘राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को जिलों को प्रशासनिक इकाइयों के रूप में लेते हुए नियमित आधार पर मामले की सकारात्मकता और बिस्तरों की संख्या की निगरानी करनी चाहिए।’’ इसके अलावा कहा गया है, ‘‘मामले की संक्रमण दर में बढ़ोतरी और भरे हुए बिस्तरों की संख्या बढ़ने के शुरुआती संकेत को देखते हुए रोकथाम उपाय और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

Ajay bhalla

गृह सचिव ने कहा कि जहां संक्रमण की दर काफी अधिक है, अधिक संख्या में बिस्तर बुक हैं, ऐसे वाले जिलों के लिए राज्य प्रतिबंध लगाए रखने पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए पांच स्तरीय रणनीति यानि जांच-संक्रमितों का पता लगाने-इलाज-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन पर लगातार ध्यान देना चाहिए।’’ भल्ला ने कहा कि कोरोना के मामलों पर लगाम लगी रहे हैं इसके लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन होता रहे, और यह जरूरी भी है। जैसा कि गृह मंत्रालय के पिछले आदेशों और सलाह में जोर दिया गया है।

गृह सचिव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देते हुए यह देखा जाए कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन में कोई कमी न हो। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जिलों और अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि वे आवश्यक उपाय करें जिसका उल्लेख स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन के लिए 28 जून के पत्र में किया गया है।’’