newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: गुरुद्वारा कमेटी ने बनाया वर्ल्ड क्लास अस्पताल, महज इतने रुपये में होगा मरीजों का इलाज

Delhi: दरअसल गुरुद्वारा कमेटी ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए एक अस्पताल तैयार किया है। खास बात ये है कि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा तैयार किए गए इस अस्पताल में वर्ल्ड क्लास सुविधा होगी है और साथ ही महज 50 रुपये में मरीजों का इलाज किया जाएगा।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में कोविड के 41,195 नए मामले सामने आए है, जबकि 490 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ती दिख रही है। लेकिन विशेषज्ञ लगातार तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे चुके हैं। इतना ही नहीं विशेषज्ञों का मानना है कि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखा जाएगा। एक तरफ जहां कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए मोदी सरकार ने तैयारी की है। वहीं दूसरी ओर कई ऐसी संस्थाए भी है जो कोरोना महामारी के दौर में लोगों की मदद के लिए आगे भी आ रहे है। इसी कड़ी में दिल्ली के एक गुरुद्वारा कमेटी ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अभी तैयारियां तेज कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)

दरअसल गुरुद्वारा कमेटी ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए एक अस्पताल तैयार किया है। खास बात ये है कि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा तैयार किए गए इस अस्पताल में वर्ल्ड क्लास सुविधा होगी है और साथ ही महज 50 रुपये में मरीजों का इलाज किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया पर गुरुद्वारा कमेटी का ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस कमेटी की जमकर तारीफ भी कर रहे है।

gurudwara hospital