newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu and Kashmir: पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, घात लगाकर किया सुरक्षाबलों पर हमला

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों की कायराना हरकत जारी है। एक तरफ सुरक्षाबल लगातार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन चला रही है। यही कारण है कि सोमवार को आतंकियों ने पुंछ में सेना को निशाना बनाया है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों की कायराना हरकत जारी है। एक तरफ सुरक्षाबल लगातार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन चला रही है। यही कारण है कि सोमवार को आतंकियों ने पुंछ में सेना को निशाना बनाया है। दरअसल, पुंछ जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें जेसीओ समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि इलाके में कुछ आंतकी छिपे होने की जानकारी मिली थी।

Jammu Kashmir Indian Army

मिली जानकारी के मुताबिक, एजेंसियों को जम्मू के मुगल रोड के पास चमरेर के जरिए आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया। इसी बीच आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यहां मुठभेड़ चल रही है। जिसमें 5 जवान शहीद हो गए।

जम्मू के रक्षा पीआरओ ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ”जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान भारतीय सेना के एक जेसीओ और 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निकटतम चिकित्सा सुविधा ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।”

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया, ”खुफिया सूचनाओं के आधार पर, भारतीय सेना ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट अधिकार क्षेत्र में डीकेजी के करीब के गांवों में घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।”

फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि जंगल में 3 से 5 आंतकी छिपे होने की आंशका है। मुठभेड़ में सेना के 4 जवान और 1 जेसीओ बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान पांचों जवान शहीद हो गए।