newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Pradesh: PM मोदी का मंडी दौरा, किया 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

PM Modi visits Mandi: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमचाल प्रदेश पहुंचते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल में शामिल अन्य लोगों ने उनकी आवभगत किया। उन्होंने प्रदेश की जनता को विकसित करने की दिशा में 1100 करोड़ रूपए के सौगात भी तय किया हुआ है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश की धरा पर दस्तक देकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन उन्होंने देश-प्रदेश से जुड़े कई मसलों का जिक्र किया। प्रदेश को विकसित करने की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों को भी उन्होंने रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमने 2030 के लक्ष्य को वर्तमान में हासिल कर अपनी विलक्षिण प्रतिभा का परिचय दिया है। अभी हमें अपनी इन्हीं कोशिशों को परवान चढ़ाने की जरूरत है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमचाल प्रदेश पहुंचते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल में शामिल अन्य लोगों ने उनकी आवभगत किया। उन्होंने प्रदेश की जनता को विकसित करने की दिशा में 1100 करोड़ रूपए के सौगात भी तय किया हुआ है। पीएम मोदी ने जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब कभी-भी मैं मंडी आता हूं तो मुझे तो बदाणे रा मिट्ठा और सेपो बड़ी की याद आ जाती है।

पीएम  मोदी ने किया इन परियोजनाओं का शुभारंभ  

इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रदेश को विकसित बनाने की दिशा में 7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी। 2,000 करोड़ रुपये की शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने 700 करोड़ रुपये से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उम्मीद करता हूं कि हिमाचल इसमें भी बेहतर काम करेगा। 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाएगी। देश में एक विचारधारा विलन की है और दूसरी विकास की। उन्होंने कांग्रेस की पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विलेन की सरकारों ने कभी-भी पहाड़ के लोगों को दूर रखने में कोई गुरेज नहीं किया। विलेन की विचारधारा वाले लोगों ने हिमाचल के लोगों को अटल टनल के लिए कई वर्षों तक इंतजार कराया।

पीएम मोदी ने किया रेणुका बांध का जिक्र 

इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रेणुका बांध का जिक्र कर कहा कि, इससे प्रदेश के लोग लाभान्वित होंगे। ईज ऑफ लीविंग सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिजली हर क्षेत्र के लिए जरूरी है। भारत अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है।  पर्यटकों से आग्रह किया कि हिमाचल में प्लास्टिक से प्रदूषित न करें। यहां पर्यटन की अपार संभावना है। टूरिज्म का फन हिमाचल से बढ़का कहां मिलेगा। वहीं, एक बार फिर से पीएम मोदी के इस दौरे ने सूबे की जनता को उत्साहित कर दिया और इसके साथ ही प्रदेश में शिथिल हो चुकी सियासी गतिविधियों को नई उड़ान दी है।