newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी के अमेठी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 6 लोगों ने गंवाई जान

बोलेरो की रफ्तार तेज थी। बाबूगंज सगरा आश्रम के पास सामने से आते ट्रक में बोलेरो टकरा गई। जिसके बाद कोहराम मच गया। बोलेरो कितनी तेज रफ्तार से जा रही थी, ये इसी से पता चलता है कि टक्कर में गाड़ी के परखचे उड़ गए।

अमेठी। यूपी के अमेठी में रविवार देर रात बड़े सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई और 4 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बोलेरो गाड़ी की टक्कर ट्रक से हुई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने में पुलिस की मदद की। चारों घायलों को पहले गौरीगंज के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां हालत बिगड़ती देख सभी को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर करना पड़ा। पुलिस के मुताबिक बोलेरो सवार लोग रायबरेली के नसीराबाद इलाके से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश देते हुए घायलों की उचित चिकित्सा व्यवस्था करने के लिए भी कहा है।

पुलिस का कहना है कि बोलेरो की रफ्तार तेज थी। बाबूगंज सगरा आश्रम के पास सामने से आते ट्रक में बोलेरो टकरा गई। जिसके बाद कोहराम मच गया। बोलेरो कितनी तेज रफ्तार से जा रही थी, ये इसी से पता चलता है कि टक्कर में गाड़ी के परखचे उड़ गए। गाड़ी से घायलों और शवों को निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। गाड़ी के भीतर और बाहर जैसे खून की नदी बह रही थी।

accident in jhasnis

 

इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों की पहचान हो चुकी है। ये हैं अमेठी के गुड़रे गांव के कल्लू, कल्लू का 8 साल का बेटा सौरभ, शाहगढ़ के कृष्ण कुमार सिंह, नेवढ़िया के शिवमिलन, शाहगढ़ के वीर रामपुर के रवि तिवारी और गौरीगंज के पचेहरी गांव के त्रिवेणी प्रसाद। घायलों में पचेहरी के मुकेश, गनेसी गांव के अनुज और अनिल और मुंसीगंज के लवकुश हैं।