newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

6 Security Personnel Died During Election Duty : मिर्जापुर में भीषण गर्मी से चुनाव ड्यूटी के दौरान 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 2 की हालत गंभीर

6 Security Personnel Died During Election Duty : मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर. बी. लाल ने बताया कि कुल 23 जवान हमारे पास आए थे। जिन जवानों की मृत्यु हुई है उन सभी को तेज बुखार था और उनका बीपी बहुत ज़्यादा बढ़ा हुआ था और उनका शुगर लेवल भी बहुत ज़्यादा था। मुझे बताया गया कि यहां लाए जाने से पहले ही वे बेहोश हो गए थे। हाई बीपी और हाई ब्लड शुगर की वजह से उन सभी को ब्रेन स्ट्रोक की संभावना लग रही है।

नई दिल्ली। भीषण गर्मी अब लोगों के लिए काल बन रही है। हीट वेव और लू के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में कई लोग जान गंवा चुके हैं। ताजा मामला यूपी के मिर्जापुर का है जहां चुनाव ड्यूटी पर पहुंचे पुलिस, पीएसी और होमगार्ड के लगभग 23 जवानों की तबियत बिगड़ गई जिसमें से 6 की मृत्यु हो गई और 2 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर. बी. लाल ने बताया कि कुल 23 जवान हमारे पास आए थे, जिसमें 6 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 2 जवानों की हालत गंभीर है। डाक्टर के मुताबिक भीषण गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक के कारण इनकी तबियत खराब हुई है। जिन जवानों की मृत्यु हुई है उन सभी को तेज बुखार था और उनका बीपी बहुत ज़्यादा बढ़ा हुआ था और उनका शुगर लेवल भी बहुत ज़्यादा था। मुझे बताया गया कि यहां लाए जाने से पहले ही वे बेहोश हो गए थे। हाई बीपी और हाई ब्लड शुगर की वजह से उन सभी को ब्रेन स्ट्रोक की संभावना लग रही है।

डाक्टर लाल के मुताबिक जिन 23 जवानों को अस्पताल लाया गया उनमें सर्वाधिक 20 होमगार्ड के जवान जबकि, 1 जवान पीएसी, 1 यूपी पुलिस और 1 फॉरेस्ट विभाग का जवान है। ये सभी जवान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से चुनाव ड्यूटी के लिए मिर्जापुर आए थे। आपको बता दें कि कल यानि 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर इंतजाम किए जा रहे हैं जो नाकाफी साबित हो रहे हैं। हालात ये हैं कि तापमान 47 डिग्री के आस पास पहुंच रहा है। कुछ जगहों पर तो तापमान 50 डिग्री या उससे ज्यादा भी दर्ज किया गया है।