newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली: अब आरोपों में घिरे AAP पार्षद ताहिर हुसैन, वीडियो ने खोल दी पोल

ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। ताहिर इससे इंकार करते रहे लेकिन अब जो एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं।  

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए दंगे को लेकर अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह से घिरती नजर आ रही है। दरअसल आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लग रहा है कि हिंसा भड़काने में उनका हाथ है। हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मी अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर ताहिर हुसैन पर हत्या करने का आरोप भी लगाया है।

Tahir Hussain

सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं, हालांकि ताहिर हुसैन ने इस पर सफाई भी दी है, वीडियो में ताहिर हुसैन फैक्ट्री की छत पर नजर आ रहे हैं, हाथ में डंडा है, और भी दूसरे लोग मौजूद हैं जिनके हाथों में रॉड और पत्थर होने का दावा किया जा रहा है।

ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। ताहिर इससे इंकार करते रहे लेकिन अब जो एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं।

Tahir Hussain

वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘आम आदमी पार्टी ताहिर हुसैन को बचाने की कसम खा चुकी हैं। केजरीवाल के चमचे पत्रकार ताहिर को बचाने के मिशन में लगे हैं। वीडियो में साफ ताहिर उसी छत पर दिख रहा हैं दंगाइयों के साथ। ताहिर का घर एक क्राइम सीन है। अंकित शर्मा समेत कम से कम तीन हत्याएं हुई हैं उस घर में।’

बता दें कि आईबी अधिकारी को दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाके चांदबाग में बुधवार को मृत पाया गया। शव को नाले से बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अंकित शर्मा चांद बाग इलाके में रहते थे और शायद पथराव में उनकी जान गई।

गौरतलब है कि 24 और 25 फरवरी को दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं।