newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal To Resign: आज अरविंद केजरीवाल देंगे दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम पर होगा फैसला

Arvind Kejriwal To Resign: दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक आज अपना नया नेता चुनेंगे। आम आदमी पार्टी के विधायकों का नया नेता दिल्ली के सीएम का पद संभालेगा। वहीं, अरविंद केजरीवाल भी आज शाम लेफ्टिनेंट गवर्नर से मुलाकात कर दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा सौंपेंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक आज अपना नया नेता चुनेंगे। आम आदमी पार्टी के विधायकों का नया नेता दिल्ली के सीएम का पद संभालेगा। विधायक दल की बैठक मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होगी। बैठक में जो नाम तय होगा, उसके बारे में चिट्ठी लेकर अरविंद केजरीवाल शाम को 4.30 बजे लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास जाएंगे। वहां अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा सौंपेंगे और साथ ही नए नेता के चुनाव की जानकारी भी लेफ्टिनेंट गवर्नर को देंगे। ऐसे में दिल्ली में नए सीएम का शपथग्रहण समारोह बुधवार को होने की उम्मीद है।

दिल्ली का नया सीएम कौन होगा, इसका फैसला तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायक ही करेंगे, लेकिन कई नामों की चर्चा हो रही है। इनमें अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और कैलाश गहलोत के नाम शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी पीएसी के सभी सदस्यों से अलग-अलग बात की। उन्होंने दिल्ली के नए सीएम के नाम पर चर्चा की। पीएसी सदस्यों के साथ बातचीत से पहले अरविंद केजरीवाल से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी मुलाकात की।

अरविंद केजरीवाल ने जमानत मिलने के बाद एलान किया था कि वो दिल्ली के सीएम पद से मंगलवार को इस्तीफा दे देंगे। अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा था कि जब दिल्ली की जनता उनको ईमानदार मानते हुए अगले चुनाव में भी वोट देकर जिताएगी, तभी वो दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे। अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में इस साल मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था। जून में सुप्रीम कोर्ट जब ईडी की गिरफ्तारी मामले में अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुनाने वाला था, उससे पहले सीबीआई ने भी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के हाथ गिरफ्तारी के कारण अरविंद केजरीवाल को ईडी मामले में जमानत के बाद भी तिहाड़ में रहना पड़ा। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के हाथ गिरफ्तारी मामले में भी जमानत दे दी। जिसके बाद वो तिहाड़ जेल से बाहर आए।