newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पकड़ा गया आप संयोजक का झूठ, केजरीवाल का जन्म जन्माष्टमी के दिन नहीं, बल्कि किसी और दिन हुआ था, BJP ने लगाई जमकर क्लास

दरअसल, गुजरात में वडोदरा में एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में सीएम केजरीवाल ने जहां एक तरफ जय श्री राम के नारे लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कह डाला कि मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था और भगवान ने मुझे इन कंस की औलादों का विनाश करने के लिए भेजा है।

नई दिल्ली। लगता है पंजाब में चुनाव जीतने के बाद अब केजरीवाल को गुजरात में चुनाव जीतने की इतनी बेताबी है कि उन्हें तारीख, महीना, साल और यहां तक की अपना जन्मदिन भी याद नहीं है, इसलिए बस लोगों को अपनी ओर रिझाने के लिए जो मन में आ रहा है, वो बोल दे रहे हैं, लेकिन बीजेपी वाले तो बस इसी ताड़ में बैठे रहते हैं कि कब आप संयोजक की कौन-सी गलती दिखे कि उसे जनता के बीच उसकी मार्केटिंग करके खुद के लिए सियासी रोटियां सेंकी जा सकें। अब ऐसे में किसी चतुर सियासी नुमाइंदे कि तो यही कोशिश होगी कि वो अपने प्रतिद्वंदियों को किसी भी प्रकार का मौका नहीं दें, लेकिन केजरीवाल तो प्रतिद्वदियों की झोली में मौके पर मौके दिए जा रेह हैं। ना यकीन हो तो आप गुजरात में उनके द्वारा दिए गए बयान को ही देख लीजिए।

दरअसल, गुजरात में वडोदरा में एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में सीएम केजरीवाल ने जहां एक तरफ जय श्री राम के नारे लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कह डाला कि मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था और भगवान ने मुझे इन कंस की औलादों का विनाश करने के लिए भेजा है। हम आपको उनका यह बयान वीडियो के रूप में भी दिखाएंगे। लेकिन, उससे पहले आप यह जान लीजिए उन्होंने उपरोक्त बीजेपी को आड़े हाथों लेने के क्रम में दिया था। लेकिन, अब जिस तरह से केजरीवाल ने खुद को जन्म जन्माष्टमी के दिन बताया है, उसे लेकर अब बीजेपी ने उनकी गलती पकड़ ली है।

बता दें कि बीजेपी नेता हर्ष खुराना ने केजरीवाल के उपरोक्त बयान के संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर आप गुजरात की जनता को बेवकूफ समझते हो क्या। उन्होंने आगे कहा कि तुम कह रहे हो तुम्हारा जन्म कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन हुआ था, सच्चाई यह है तुम्हारा जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ और उस वर्ष जन्माष्टमी 15 अगस्त को था। वोट के लिए अपने आप को कृष्ण भक्त दिखाने के लिए कुछ भी। बता दें कि बीजेपी नेता ने अपने उक्त कथनों की पुष्टि करने हेतु परिपत्र भी जारी किए हैं, ताकि इस बात की पुष्टि की जा सकें कि केजरीवल कितने बड़े झूठे हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मसले को लेकर जारी राजनीति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।