
नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले के आरोपी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। सिसोदिया को कोर्ट ने 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा था। मनीष सिसोदिया की तरफ से कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की गई है। इस अर्जी पर भी कोर्ट फैसला करेगा। सबकी नजर इस पर है कि कोर्ट से मनीष सिसोदिया को जमानत मिलती है या उनको जेल भेजा जाता है। इस बीच, सिसोदिया के समर्थन में दिल्ली के स्कूली बच्चों से चिट्ठी और कार्ड लिखवाने में आम आदमी पार्टी (आप) मुश्किल में है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने इस मामले में कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को लिखा है। आयोग के मुताबिक बच्चों का चेहरा उजागर कर आप की तरफ से कानून का उल्लंघन किया गया है।
दिल्ली में जेल में निरुद्ध शराब घोटाले के आरोपी के बचाव हेतु स्कूलों के बाहर स्टॉल लगाकर बच्चों का उपयोग करने एवं बच्चों के कोमल मन मस्तिष्क में अपराधियों के महिमा मंडन किए जाने की शिकायत मिली है।
कार्यवाही हेतु @DelhiPolice एवं दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस किया जा रहा है।— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) March 3, 2023
एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं सिसोदिया के पक्ष में बच्चों से चिट्ठी लिखवा रही हैं। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ये आप की कार्यकर्ता हैं और दिल्ली के स्कूलों में जाकर छात्रों से जबरन सिसोदिया के पक्ष में चिट्ठियां लिखवा रही हैं। अब देखना ये है कि एनसीपीसीआर की तरफ से कार्रवाई के आदेश और इस वायरल वीडियो से मुश्किल में फंसी आप अब अगला कदम क्या उठाती है। देखिए ये वायरल हो रहा वीडियो।
This is how AAP is doing PR using innocent students!
They are forcing children to write a letter in support of Manish Sisodia and that too by misguiding that he is innocent!
I request @KanoongoPriyank sir to take action against using kids in politics.
— Vijay Patel?? (@vijaygajera) March 3, 2023
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तो शराब घोटाले के सिलसिले में हुई है, लेकिन आप की तरफ से इस मामले को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। आप का कहना है कि मनीष सिसोदिया दिल्ली में स्कूलों और शिक्षा की हालत सुधार रहे थे। बीजेपी ऐसा नहीं चाहती। जिसकी वजह से सिसोदिया को गिरफ्तार कराया गया। वहीं, बीजेपी लगातार कह रही है कि इसमें शिक्षा का मसला ही नहीं है। मसला ये है कि मनीष सिसोदिया ने शराब बेचने के मामले में गड़बड़ी की और वो इसी मामले में सीबीआई की गिरफ्त में आए हैं। कुल मिलाकर ये आरोप-प्रत्यारोप अभी थमने के आसार नहीं हैं। अगर मनीष सिसोदिया को आज जमानत नहीं मिलती है, तो दिल्ली में सियासत और गरमा सकती है।