
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान राम से करने और खुद को केजरीवाल का हनुमान बताए जाने पर कांग्रेस आग बबूला हो गई है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कैलाश गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि अजीब खेल चल रहा है, यह ड्रामेबाजी है। मुझे इस बात का दु:ख है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जो व्यक्ति जेल में रहकर आया है उसकी तुलना भगवान श्रीराम से कैसे की जा सकती है। इससे न केवल हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं, बल्कि यह लोगों को गुमराह करने का भी प्रयास है। यह निंदनीय है। आम आदमी पार्टी के नेता को इस बात के लिए खेद जताना चाहिए और इसके बजाय अपने कर्तव्य पर ध्यान देना चाहिए।
VIDEO | Here’s what Delhi Congress chief Devender Yadav (@devendrayadvinc) said on Delhi minister and AAP leader Kailash Gahlot likening himself to Lord Hanuman and Arvind Kejriwal to Lord Ram.
“A weird game is on. I feel sad how a person who was in jail on charges of… pic.twitter.com/TMRYI2I5xu
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2024
दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि हमारा एक ही लक्ष्य है, जितने भी काम लंबित हैं उन्हें पूरा करना, आने वाले समय में हम फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जिस प्रकार से भगवान श्री राम के सेवक के रूप में हनुमान जी ने सारे काम किए उसी तरह मैं भी अरविंद केजरीवाल का सेवक बनकर जितने भी लंबित काम हैं, सबको पूरा करूंगा।
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “हमारा एक ही लक्ष्य है कि जितने भी काम लंबित हैं उन्हें पूरा करना, आने वाले समय में हम फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं… जिस प्रकार से भगवान श्री राम के सेवक के रूप में हनुमान जी ने सारे काम किए… pic.twitter.com/Fjst83PkKO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2024
इससे पहले कल ही दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी जब दफ्तर पहुंचीं तो सीएम की कुर्सी पर न बैठकर उसे अरविंद केजरीवाल के लिए खाली छोड़ दी थी और उसके बगल में दूसरी कुर्सी लगाकर पदभार ग्रहण किया। आतिशी ने कहा था कि जिस तरह भरत ने भगवान राम की चरण पादुका रखकर राज चलाया था उसी तरह मैं भी अरविंद केजरीवाल की भरत बनकर दिल्ली सीएम का पद संभालूंगी। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने इस पर भी आतिशी को निशाने पर लिया था और केजरीवाल की भगवान राम से तुलना करने पर निंदा की थी।