newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP Minister Ramkumar Resign : आम आदमी पार्टी को एक और झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने पद और पार्टी से दिया इस्तीफा, पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया

Another Big Blow to Aam Aadmi Party : एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट ने आप मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया तो वहीं दूसरी ओर राजकुमार आनंद का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़े झटके से कम नहीं है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में घिरी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट ने आप मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। ऐसे संकट ग्रस्त समय में और चुनाव से ठीक पहले राजकुमार आनंद का इस्तीफा पार्टी के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं है। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राजकुमार आनंद ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी की जो नीति है, उससे वह सहमत नहीं है।

पार्टी और पद छोड़ने का ऐलान करते हुए आप नेता ने कहा कि मैं राजनीति में जब आया था तब केजरीवाल जी ने कहा था, राजनीति बदलेगी लेकिन अफसोस राजनीति तो नहीं बदली, राजनेता जरूर बदल गए। आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था लेकिन आज पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है। ऐसे में इस सरकार में रहकर काम करना असहज हो गया है, इसलिए मैं पार्टी और सरकार से इस्तीफा दे रहा हूं।

आनंद ने कहा कि मैं आज जो भी हूं वो बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की वजह से हूं। पार्टी छोड़ने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी दलितों के प्रतिनिधित्व से पीछे हटती है, मैं उस पार्टी में नहीं रहना चाहता। उन्होंने कहा कि मैं बाबा साहेब आंबेडकर के सिद्धांत पर चलने वाला व्यक्ति हूं, अगर दलितों के लिए ही काम नहीं कर पाया तो फिर पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं है।

पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्रालय संभालते थे। बता दें कि पिछले साल नवंबर में जब ईडी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जब शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था तो इससे ठीक पहले ईडी ने मंत्री राजकुमार आनंद के घर छापेमारी की थी।