
नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल फरवरी के आसपास होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ का नारा दिया है। इसी के साथ बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधि-विधान और पूजा-हवन के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान दिल्ली बीजेपी के सांसद और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ नारा दिल्ली की जनता की आवाज है। संकल्प पत्र के माध्यम से जब हमने जनता से सुझाव मांगे तो लोगों ने कहा कि उनको दिल्ली में आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति चाहिए और सरकार को बदलना है।
Delhi: Ahead of the Delhi Assembly elections, the election office at the Delhi BJP State Office was inaugurated with rituals and a puja havan. Delhi BJP President Virendra Sachdeva, along with BJP MPs and leaders, took part in the inauguration ceremony pic.twitter.com/dQI5OdPn1L
— IANS (@ians_india) December 7, 2024
सचदेवा बोले, दिल्ली की जनता टूटी सड़कों, गंदे पानी, भ्रष्टाचार से बहुत परेशान है, ये वो चीजे हैं जो लोगों से सीधे जुड़े हैं। जनता अब दिल्ली का विकास चाहती है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को बद से बदहाल करने का काम किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तो अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी घोषित कर दी है।
#WATCH दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “यह ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ नारा दिल्ली की जनता की आवाज है। जब हमने भाजपा के संकल्प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे तो लोगों ने कहा कि वे भ्रष्टाचारी दिल्ली सरकार को सत्ता से हटाना चाहते हैं… दिल्ली की जनता टूटी… pic.twitter.com/gS8avWzkqD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2024
आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो इस बार किसी दल से कोई गठबंधन नहीं करेगी बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी। इससे अब यह साफ है कि मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा। इस मुकाबले में बाजी कौन मारता है इसका नतीजा को मतगणना के बाद निकलेगा लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले दो बार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज है। बीजेपी इस बार दिल्ली की सत्ता हथियाना चाहती है और इसके लिए उसके कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों से मिलकर काम कर रहे हैं।