
नई दिल्ली। ‘औरंगजेब प्रेम’ पर चौतरफा घिरने के बाद महाराष्ट्र सपा इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी के सुर अब बदले हुए नजर आ रहे हैं। सपा विधायक अबू आजमी ने छत्रपति संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। आजमी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर छत्रपति संभाजी को स्वराज के दूसरे छत्रपति, पराक्रमी योद्धा और धर्मवीर बताते हुए श्रद्धांजलि दी है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबन के बाद अब अबू आजमी ने संभाजी का गुणगान कर लोगों के मन में अपने प्रति गुस्से को कम करने का प्रयास किया है।
इससे पहले अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर अपना निलंबन रद्द किए जाने की मांग की थी। हालांकि अभी तक उनके इस पत्र पर विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अबू आजमी ने औरंगजेब की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वो क्रूर शासक नहीं था। आजमी ने दावा किया था कि औरंगजेब ने बहुत से हिंदू मंदिर बनवाए थे और साथ ही उन्होंने गलत इतिहास पढ़ाए जाने का भी आरोप लगाया था। औरंगजेब की प्रशंसा करने के बाद अबू आजमी महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली और यूपी तक हर जगह लोगों के निशाने पर आ गए।
उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने अबू आजमी के इस बयान की जमकर निंदा की। वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में अबू आजमी को द्रेशद्रोही तक कह दिया। बीजेपी ने भी इस मामले को उठाते हुए अबू आजमी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अबू आजमी के लिए यहां तक कह दिया था कि उस कमबख्त को यूपी भेजो, हमें ऐसे लोगों का उपचार करना अच्छे से आता है। हालांकि अबू आजमी पहले भी दो बार वीडियो जारी कर अपने बयान को वापस लेने की बात कह चुके हैं मगर मामला शांत नहीं हो रहा है।