newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: डीयू में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को ABVP के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने किया पुरस्कृत

अभाविप के कमला नगर जिला संयोजक सिद्धार्थ पाराशर ने कहा कि,” इस निबंध प्रतियोगिता में डीयू के लगभग सभी कॉलेजों से छात्रों ने भाग लिया था, निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बाबासाहेब आंबेडकर जी के ‌विचारों के बारे में युवाओं को जानकारी मिली। हम प्रयास कर रहे हैं कि विश्वविद्यालय में ऐसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन और बढ़े जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हो।”

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय की आर्ट्स फैकल्टी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिसंबर को आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने पुरस्कृत किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरोड़ीमल कॉलेज की अदिति सिंह , दूसरा स्थान हंसराज कॉलेज के आदर्श कुमार तथा तीसरा स्थान आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज के आयुष तथा मिरांडा हाउस की नीलम को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ।

यह प्रतियोगिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के शंकरलाल हॉल में संपन्न हुई थी। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी। अभाविप के कमला नगर जिला संयोजक सिद्धार्थ पाराशर ने कहा कि,” इस निबंध प्रतियोगिता में डीयू के लगभग सभी कॉलेजों से छात्रों ने भाग लिया था, निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बाबासाहेब आंबेडकर जी के ‌विचारों के बारे में युवाओं को जानकारी मिली। हम प्रयास कर रहे हैं कि विश्वविद्यालय में ऐसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन और बढ़े जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हो।”

पुरस्कार वितरण समारोह में आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा कि,” ‘सामाजिक समरसता दिवस’ पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों का उत्साहपूर्वक भाग रहा। दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कार्य शुरू होने के बाद इतने बड़े स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आशा है छात्रों को इस प्रतियोगिता से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।”