newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Exit Poll: यूपी में फिर खिलेगा कमल, सीएम योगी का चला जादू,अखिलेश की किरकिरी, औंधे मुंह गिरेगी कांग्रेस

UP Assembly Election: सीएनएन न्यूज-18 के मुताबिक, यूपी में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि सूबे में सीएम योगी का जलवा बरकरार है। बता दें कि बीजेपी के खाते में 262 से 267 सीटें जाने का अनुमान जताया है, तो वहीं सपा की बात करें, तो भरपूर कोशिश करने के बाद भी अखिलेश यादव के हाथ लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सूबों की फेहरिस्त में उत्तर प्रदेश में सात चरणों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इस चुनाव में सभी दलों के सियासी सूरमाओं ने भरसक प्रयास किए हैं। जनता जनार्दन को लुभाने की दिशा में सभी दलों के नेताओं ने अपनी तरफ से भरपूर प्रयास किए हैं, लेकिन उनके यह प्रयास अब कितने कामयाब हो पाते हैं। यह तो फिलहाल आगामी 10 मार्च के बाद ही साफ हो पाएगा। जब सभी चुनावी सूबों के नतीजों का ऐलान किया जाएगा। फिलहाल तो सभी चुनावी सूबों के एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के भी एग्जिट पोल मुख्तलिफ मीडिया चैनलों द्वारा जारी किए जा रहे हैं। वहीं, अगर उत्तर प्रदेश की बात करें, तो वहां एक बार फिर से सीएम योगी का जलवा बरकरार होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, कांग्रेस और सपा औंधी मुंह गिरती हुई नजर आ रही है।

सीएनएन न्यूज-18 के मुताबिक, यूपी में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि सूबे में सीएम योगी का जलवा बरकरार है। बता दें कि बीजेपी के खाते में 262 से 267 सीटें जाने का अनुमान जताया है, तो वहीं सपा की बात करें, तो भरपूर कोशिश करने के बाद भी अखिलेश यादव के हाथ लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी के खाते में 117 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। बसपा को 17 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है।

उधर, रिपब्लिक टीवी के मुताबिक, बीजेपी के खाते में 262 से 267 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। यानी योगी आदित्यपनाथ सरकार बचाने में कामयाब रहेंगे। सपा गठबंधन को 119-134 सीटें मिलने का अनुमान है। बसपा को 7 से 15 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस का बुरा प्रदर्शन इस बार भी जारी रहने के आसार हैं। लेकिन अब ये एग्जिट पोल कितने सटीक साबित हो पाते हैं। यह तो फिलहाल आगामी 10 मार्च यानी की नतीजों के दिन ही साफ हो पाएगा।