newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: उरी में पकड़ा गया 19 साल का लश्कर आतंकी बाबर, सेना ने किया 7 दिन में 7 आतंकियों का सफाया

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक चाल को नाकामयाब कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकियों को सेना ने मौत के घाट उतार दिया, वहीं एक आतंकी जिंदा भी पकड़ा गया है।

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक चाल को नाकामयाब कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकियों को सेना ने मौत के घाट उतार दिया, वहीं एक आतंकी जिंदा भी पकड़ा गया है। साल 2016 में पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक की एनिवर्सिरी से पहले पाकिस्तान भारत में नापाक इरादों के साथ घुसपैठियों को सीमापार कराने की जुगत में लगा हुआ है लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब दे रही है। दरअसल, मंगलवार को भारतीय सेना ने बताया कि पिछले सात दिनों में सात आंतकियों को मार गिराया गया है, जबकि एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया है। जिंदा पकड़ा गया आतंकी लश्कर ए तैयबा का है। भारतीय सेना ने बताया कि 18-19 सितंबर को ऑपरेशन की शुरुआत की गयी थी क्योंकि पेट्रोलिंग के दौरान कुछ संदिग्ध गतिविधियां भारतीय सेना ने देखी थी।

भारतीय सेना के अनुसार, जिस आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है उसका नाम अली बाबर है। उसकी उम्र मात्र 19 साल है। सातवीं तक पढ़ाई करने वाला अली बाबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है। पिता की मौत के बाद वो लश्कर ए तैयबा से जुड़ गया था। दरअसल भारतीय सेना ने 25 सितंबर को पाकिस्तानी आतंकी अतीक उर रहमान को मार गिराया था उसके बाद अली बाबर ने सरेंडर कर दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि अली बाबर ने अपनी जान की भीख मांगी, भारतीय सेना ने उसे कस्टडी में लिया, पूछताछ की। अली ने अपनी मां का नंबर दिया और बताया कि उसे सिर्फ यहां हथियार सप्लाई करना था। आपको बता दें कि आतंकियों द्वारा ये घुसपैठ सलामाबाद नाले से की गई थी, जहां से 2016 के उरी हमले के लिए आतंकी आए थे। दरअसल पाकिस्तान भारत में अशांति फ़ैलाने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तानी आतंकियों को कामयाब नही होने दे रही है।