newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एलोपैथी-आयुर्वेद विवाद में आमिर खाने के बाद अक्षय कुमार को खींच लाए बाबा रामदेव, वीडियो शेयर कर कहा कुछ ऐसा…

Allopathy-Ayurveda : बता दें कि पिछले दिनों बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था में जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ‘कोविड-19 के लिए एलोपैथिक दवाएं लेने से लाखों लोग मर गए।’

नई दिल्ली। एलोपैथी-आयुर्वेद विवाद के बीच बाबा रामदेव ने एक बार फिर से हमला बोला है। बता दें कि इस बार योगगुरु बाबा रामदेव ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि,  “आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बने, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीयें, और दुनिया को दिखा देते हैं, कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है- अक्षय कुमार। साभार-अक्षय कुमार।” बता दें कि रामदेव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अक्षय कुमार आयुर्वेद को लेकर कह रहे हैं कि आयुर्वेद में ऐसी कोई बीमारी नहीं है, जिसका इलाज संभव नहीं है। बता दें कि वीडियो में अक्षय कुमार कहते दिखाई दे रहे हैं कि, ‘मेरे बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि बीते 25 सालों से मैं आयुर्वेद को फॉलो करते आया हूं। जैसे आप अपनी गाड़ी की सर्विसिंग कराते हैं, वैसे ही मैंने 14 दिनों तक अपनी बॉडी की सर्विसिंग कराई है। कुदरत ने हमारे लिए बहुत बड़ा खजाना आयुर्वेद का दिया है, लेकिन हम उसकी कदर ही नहीं कर रहे हैं।

Akshay kumar

उन्होंने कहा कि, ‘हम अंग्रेजी दवाएं खा रहे हैं और स्टेरॉयड के इंजेक्शन ले रहे हैं। स्पा में जाकर मसाज कराके अच्छी सेहत ढूंढ रहे हैं। मजे की बात यह है कि हम जिन विदेशियों के तरीके अपना रहे हैं, लेकिन वे लोग यहां आयुर्वेद में इलाज खोज रहे हैं।’ अक्षय कुमार ने कहा कि, ‘मैं एलोपैथ के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं, लेकिन हम आयुर्वेद, नेचुरोपैथी जैसी चीजों को क्यों भी भूल रहे हैं।’

इससे आगे अक्षय कुमार कहते हैं कि ऐसी कोई बीमारी नहीं है, जिसका इलाज आयुर्वेद में न हो। मैं इसके लिए शर्त लगाने के लिए तैयार हूं। आपको पता है कि हमारी सरकार में आयुष के नाम से मंत्रालय है, जो इलाज की वैकल्पिक पद्धति को प्रोत्साहित करती है। अक्षय कुमार कहते हैं कि हमारा हाल दीये तले अंधेरा जैसा है। उन्होंने कहा कि मैं जिस आश्रम में कुछ दिन बिताकर आया हूं, उसमें मैं अकेला हिंदुस्तानी था। मैं यह बात किसी आयुर्वेद कंपनी के ब्रैंड अंबैसडर के तौर पर नहीं बल्कि अपने शरीर के ब्रांड एंबैसडर के तौर पर बोल रहा हूं। आप इसे अपनाकर देखिए, मेरी गारंटी है कि आप हर सुबह मुस्कान के साथ उठेंगे।

बता दें कि पिछले दिनों बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था में जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ‘कोविड-19 के लिए एलोपैथिक दवाएं लेने से लाखों लोग मर गए।’ उन्हें कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही कुछ दवाओं पर सवाल उठाते हुए भी सुना जा सकता है।

Swami ramdev

पिछले दिनों बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था में जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ‘कोविड-19 के लिए एलोपैथिक दवाएं लेने से लाखों लोग मर गए।’ उन्हें कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही कुछ दवाओं पर सवाल उठाते हुए भी सुना जा सकता है। वहीं गौरतलब है कि रविवार, 23 मई को मजबूर होकर बाबा रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया। हालांकि अगले दिन उन्होंने भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) को एक खुला पत्र लिखा और 25 सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि क्या एलोपैथी से बीमारियों से स्थायी रूप से छुटकारा मिल जाता है।