newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adhir in Parliament: ‘आप 100 बार प्रधानमंत्री बनें, हमें कोई लेना-देना नहीं’, लोकसभा में अधीर रंजन ऐसा क्यों बोले?

Adhir in Parliament: राहुल ने अपने भाषण में मुख्तलिफ मसलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा किया। राहुल ने मोदी सरकार पर भारत की माता की हत्या का आरोप लगाया, जिस पर सदन में भारी हंगामा हो गया।

नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में चर्चा जारी है। आज चर्चा का आखिरी दिन है। बीते मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने की थी। हालांकि, यह शुरुआत राहुल गांधी को करना था, लेकिन वो समय से संसद नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद गौरव गोगोई ने कांग्रेस की ओर से अपनी बात रखना शुरू किया था। जिसके जवाब में बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि हमें तो लगा था कि राहुल चर्चा की शुरुआत करेंगे, लेकिन शायद देर से उठे होंगे, इसलिए उन्हें सदन में आने में देर हो गई। वहीं, बीते बुधवार को राहुल ने अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दिया था।

राहुल ने अपने भाषण में मुख्तलिफ मसलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा किया। राहुल ने मोदी सरकार पर भारत की माता की हत्या का आरोप लगाया, जिस पर सदन में भारी हंगामा हो गया। राहुल ने कहा कि मेरी एक मां सदन में है और दूसरी मां मणिपुर में है, जिसकी हत्या इस सरकार ने कर डाली है। इतना ही नहीं, राहुल ने पीएम मोदी की तुलना रावण तक से कर दी। माना जा रहा है कि यह संसदीय इतिहास में पहली बार है कि जब किसी विपक्षी नेता ने प्रधानमंत्री की तुलना रावण से की है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी महज दो ही लोगों की बात मानते हैं। एक अमित शाह हैं और दूसरा अदानी।

वहीं, आज सदन में विपक्ष की ओर से मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने भाषण दिया। जिससें उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अधीर रंजन चौधरी ने सदन में यहां तक कह दिया कि आप (नरेंद्र मोदी) एक बार नहीं, बल्कि 100 बार प्रधानमंत्री बनिए, हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि “जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं…मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है।” उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि, ‘अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम केवल मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम हम किसी बीजेपी सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने पीएम को आने की मांग कर रहे थे”

बता दें कि अधीर के बयान के बाद संसद में बवाल जारी है। बीजेपी ने इसे अंससदीय और निंदनीय है। अधीर ने यह बयान पीएम मोदी की मौजूदगी में दिया है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।