newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramzan 2021: रमजान को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी एडवाइजरी, कही ये जरूरी बातें

Ramzan 2021: फिरंगी महली ने बयान जारी कर कहा कि इस साल रमजान का चांद 12 अप्रैल को दिखेगा। अगर चांद दिख जाता है तो पहला रोज़ा 13 अप्रैल को होगा, नहीं तो 14 अप्रैल को होगा। कोरोना के मामले बढ़ रहे है इसलिए सभी से अनुरोध है कि रमज़ान में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। 

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महासंकट के बीच राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रमजान को लेकर एडवाइजरी (Ramzan 2021 Advisory) जारी की गई है। ये एडवाइजरी इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जारी की है। फिरंगी महली ने बयान जारी कर कहा कि इस साल रमजान का चांद 12 अप्रैल को दिखेगा। अगर चांद दिख जाता है तो पहला रोज़ा 13 अप्रैल को होगा, नहीं तो 14 अप्रैल को होगा। कोरोना के मामले बढ़ रहे है इसलिए सभी से अनुरोध है कि रमज़ान में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखें।

Khalid Rashid Firangi Mahali

खालिद रशीद फिरंगी महली ने आगे कहा कि, कई शहरों में नाइट कर्फ्यू होने की वजह से रमजान में तरावीह की नमाज डेढ़ पारे से ज़्यादा न पढ़ी जाए, ताकि 9 बजे तक सभी अपने घर वापस चले जाएं। एक वक्त में किसी भी मस्जिद में 100 से अधिक लोग न हो और इसी तरह इफ्तार में भी 100 से अधिक लोग जमा न हों।