newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vir Das: विदेश में ‘टू इंडियाज’ के जरिए देश की बदनामी करने वाले वीर दास लौटे घर! , लोगों ने लगा दी क्लास

Vir Das: अब वीर दास (Vir Das) इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड (International Emmy Awards) में शामिल होने के बाद इंडिया वापस आ गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो मुंबई एयरपोर्ट में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कुथ लोग ऐसे हैं जो वीर दास (Vir Das) को वापस मुंबई में देख कर भड़क गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। अपने ‘टू इंडियाज’ (Two Indias) वीडियो को लेकर एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) खूब चर्चा में हैं। दरअसल, वीर दास ने यूट्यूब पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। दास ने जो वीडियो शेयर किया था वो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था। छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के कथित दोहरे चरित्र के बारे में बात की थी और कोरोना, दुष्कर्म और हास्य कलाकारों के विरूद्ध कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ट्विटर पर इस वीडियो के एक हिस्से की क्लिप शेयर की जा रही है। जिसमें दास ने कहा था, ”मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।” इस वीडियो को लेकर ट्रोल होने के बाद वीर दास ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने कहा, ‘मेरा काम लोगों को हंसाना है और अगर आपको यह फनी नहीं लगता है तो आप मत हंसिए।’ उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने देश को पिछले 10 सालों से हंसाया है। मैंने देश के लिए लिखने पर अपनी जिंदगी अर्पण कर दी। मैं यहां एमी में इसलिए हूं क्योंकि मैंने भारत को लव लैटर लिखा है। जब तक मैं कॉमेडी करने के लायक रहूंगा, मैं भारत को लव लेटर लिखता रहूंगा।


वहीं, अब वीर दास (Vir Das) इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड (International Emmy Awards) में शामिल होने के बाद इंडिया वापस आ गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो मुंबई एयरपोर्ट में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कुथ लोग ऐसे हैं जो वीर दास (Vir Das) को वापस मुंबई में देख कर भड़क गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘देशद्रोही वापस आ गया’। दूसरे ने कमेंट किया,’इसे देश से बाहर कर देना चाहिए।’ एक यूजर लिखते हैं कि ‘एफआईआर हुआ था ना, अरेस्ट करो।’ वहीं एक अन्य ने कहा, ‘लौट के बुद्धू घर को आया।’