newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: तालिबान ने दिखाई भारत से दुश्मनी, पाकिस्तान की शह पर लिया ये फैसला

Afghanistan: संघ के डायरेक्टर जनरल डॉ. अजय सहाय के मुताबिक बुधवार को तालिबान ने अचानक भारत को एक्सपोर्ट और वहां से सामान के इंपोर्ट पर रोक लगा दी। सहाय के मुताबिक अफगानिस्तान में तालिबान के इस कदम के बाद उनके संगठन की इस पर नजर है। भारत से पाकिस्तान और ईरान के रास्ते अफगानिस्तान को सामान भेजा जाता था और वहां से लाया जाता था

नई दिल्ली। काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान ने कहा था कि भारत समेत किसी भी देश के खिलाफ वह नहीं है, लेकिन अब उसने पाकिस्तान की शह पर भारत की तरफ दुश्मनी का पहला कदम बढ़ा दिया है। भारतीय निर्यात संगठन संघ के मुताबिक तालिबान ने पाकिस्तान के रास्ते भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एक्सपोर्ट-इंपोर्ट को बंद कर दिया है। इससे भारत से ट्रकों के जरिए भेजा गया सामान पाकिस्तान में रुका पड़ा है।

संघ के डायरेक्टर जनरल डॉ. अजय सहाय के मुताबिक बुधवार को तालिबान ने अचानक भारत को एक्सपोर्ट और वहां से सामान के इंपोर्ट पर रोक लगा दी। सहाय के मुताबिक अफगानिस्तान में तालिबान के इस कदम के बाद उनके संगठन की इस पर नजर है। भारत से पाकिस्तान और ईरान के रास्ते अफगानिस्तान को सामान भेजा जाता था और वहां से लाया जाता था, लेकिन इस पर अचानक तालिबान ने रोक लगा दी और इसकी कोई वजह भी नहीं बताई। इस बीच, फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन ने चिंता जताते हुए कहा है कि तालिबान के ताजा फैसले से भारत में ड्राई फ्रूट्स की कीमतें बढ़ सकती हैं।

भारत और अफगानिस्तान के बीच इस साल काफी व्यापार हुआ है। अब तक भारत ने 6000 करोड़ से भी ज्यादा कीमत का सामान उसे निर्यात किया है। जबकि, 3800 करोड़ रुपए का सामान इंपोर्ट भी किया है। भारत ने अफगानिस्तान में 400 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर करीब 3 अरब डॉलर का निवेश भी किया हुआ है। तालिबान ने पहले कहा था कि भारत को इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने दिया जाएगा, लेकिन अब एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बंद करने का फैसला लेकर उसने इन प्रोजेक्ट्स के भविष्य पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।