निवाड़ी (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बोल बिगड़े हैं। उन्होंने राज्य के अफसरों को अपने अंदाज में धमकी दी है। कमलनाथ ने निवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को सीधे धमकी दी कि चुनाव के बाद उनसे हिसाब किया जाएगा। कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप डरिए मत। 8 महीने में चुनाव होने हैं। पुलिस और अफसरों से कह रहा हूं कि 8 महीने बाद अच्छे से हिसाब लिया जाएगा। कमलनाथ ने इसके आगे जनता के कहा कि ये किसी व्यक्ति विशेष का चुनाव नहीं है। उन्होंने लोगों से किसी से न डरने के लिए कहा और कांग्रेस को वोट देने की अपील की। सुनिए कमलनाथ का बयान।
MP के पूर्व CM और #Congress नेता #KamalNath की पुलिस अधिकारियों को धमकी!
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat?https://t.co/ogFsKfs8b9#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #MadhyaPradesh #ViralVideo pic.twitter.com/LMYxRynkPT
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) January 21, 2023
कमलनाथ ने पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी वो विवादों में घिरे हैं। मई 2021 में कमलनाथ ने भारत के बारे में विवादित बयान दिया था। कमलनाथ ने कहा था कि मेरा भारत महान नहीं है। भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते। कमलनाथ ने ये बयान कोरोना की वजह से यात्रा पर लगी रोक के बारे में दिया था। इससे पहले साल 2018 में कमलनाथ ने एक और विवादित बयान दिया था। कमलनाथ ने कठुआ रेप केस को मुद्दा बनाकर कहा था कि उन्होंने कहीं पढ़ा कि बीजेपी के 20 नेता रेप के मामलों से जुड़े हैं। कमलनाथ ने ये भी कहा था कि जनता को सोचना है कि बीजेपी को बीजेपी कहें या पार्टी का नाम बलात्कार जनता पार्टी रखना चाहिए।
कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही गांधी परिवार के करीबी भी माने जाते रहे हैं। वो केंद्र से लेकर मध्यप्रदेश तक की सियासत में कांग्रेस के लिए अहम रोल अदा करते रहे हैं। कमलनाथ पर पिछले साल बड़ा आरोप भी लगा था। तमाम लोगों ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ भी साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में आरोपी रहे हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने कमलनाथ के खिलाफ इसे मुद्दा भी बनाया था। अब कमलनाथ के बोल बिगड़े हैं, तो साफ है कि इस पर बीजेपी की तरफ से पलटवार होना ही है।