newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wife OF Mafia Mukhtar Ansari Could Surrender: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के बारे में आई है ये ताजा खबर, 75000 की है इनामी

Wife OF Mafia Mukhtar Ansari Could Surrender: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने कहा है कि अफशां अंसारी को सरेंडर कर देना चाहिए। जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी भी अफशां अंसारी का सरेंडर कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है।

गाजीपुर। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो चुकी है। उसकी पत्नी अफशां अंसारी अब भी फरार है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भी अफशां अंसारी सामने नहीं आई थी। अब मुख्तार अंसारी के परिवार के लोग कोशिश कर रहे हैं कि अफशां अंसारी का सरेंडर करा दिया जाए। हिंदी अखबार अमर उजाला के मुताबिक मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने कहा है कि अफशां अंसारी को सरेंडर कर देना चाहिए। अफजाल अंसारी ने कहा कि अफशां के वकील कोर्ट में कानून का सामना करें।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता (बाएं) की तरह अफशां अंसारी भी फरार है।

जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी भी मां अफशां अंसारी के सरेंडर की कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों उमर अंसारी ने भाभी निकहत के साथ कासगंज जेल में बंद अपने बड़े भाई अब्बास अंसारी से मुलाकात भी की थी। मुख्तार अंसारी का परिवार किसी तरह अब्बास को भी जमानत दिलाने की कोशिश में लगा है। अफशां अंसारी पर गाजीपुर पुलिस ने 50000 और मऊ पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। अफशां अंसारी पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से फरार है। मऊ की पुलिस ने अफशां अंसारी को भगोड़ा भी घोषित कर रखा है।

अफशां अंसारी पर रसूख के दम पर सरकारी जमीन खुद के नाम कराने, जमीन पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेने, जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े वगैरा के केस लखनऊ, गाजीपुर और मऊ में दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी और अफशां अंसारी का निजी घर परिवार के मोहम्मदाबाद फाटक स्थित घर से कुछ दूरी पर दर्जी मोहल्ले में है। पुलिस कई बार इस घर की कुर्की कर चुकी है। अफशां अंसारी भी उसी तरह फरार हुई, जैसे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब फरार हुए। अब तक शाइस्ता परवीन और जैनब का भी कोई पता यूपी पुलिस को नहीं चल सका है। ठीक इसी तरह मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का पता ठिकाना तलाशने में यूपी पुलिस और एसटीएफ अब तक नाकाम रहे हैं।