newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

26 जनवरी के बाद अब 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की राकेश टिकैत ने पकड़ी जिद, बताया कहां फहराएंगे झंडा

Farmers Protest: बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पिछले दिनों ही राकेश ट‍िकैत कह चुके हैं कि दिल्ली की तरह अब लखनऊ के चारों तरफ के रास्ते सील किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, जब तक तीनों कानून वापस नहीं होते, तब तक किसान आंदोलन वापस नहीं होगा।

नई दिल्ली। इसी साल 26 जनवरी को किसान आंदोलन के जरिए आयोजित की गई ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के बाद अब राकेश टिकैत ने 15 अगस्त को लेकर भी अपनी जिद पकड़ ली है। बता दें कि जिस तरह 26 जनवरी के मौके पर लाल किले पर तिरंगा फहराने की जिद करने वाले राकेश टिकैत अब 15 अगस्त को भी तिरंगा फहराने को लेकर कहा है कि, चाहे कुछ भी हो जाए 15 अगस्त को झंडा तो दिल्ली में ही फहराएंगे। बता दें कि इसके पहले अपनी इसी तरह की जिद के चलते लाल किले पर हुई हिंसा से पूरा देश आहत हो चुका है। लेकिन अब 15 अगस्त को भी दिल्ली में झंडा फहराने की जिद ने पुलिस और आम नागिरकों को सचेत कर दिया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों की तरफ से विरोध प्रदर्शन जारी है। ऐसे में उन्हें लगभग 8 महीने हो चुके हैं। हालांकि सरकार जहां वार्ता के लिए तैयार नजर आ रही है तो वहीं किसान संगठनों की जिद है कि किसान कानूनों को वापस कराए बिना आंदोलन खत्म नहीं होगा।

rakesh tikait

वहीं संसद में चल रहे मानसून सत्र के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश ट‍िकैत ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कुछ भी हो जाए 15 अगस्त को झंडा तो दिल्ली में ही फहराएंगे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राकेश ट‍िकैत ने कहा कि हमें 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए दिल्ली में कोई चौराहा दे दिया जाए, हम उसी जगह पर तिरंगा फहरा लेंगे।

दिल्ली में हमें 5 गज जमीन दे दो

गौरतलब है कि, राकेश टिकैत ने कहा कि, भले ही इसके लिए हवाई मार्ग का सहारा लेना पड़े, चाहे कुछ भी हो जाए तिरंगा तो दिल्ली में ही फहराएंगे। वहीं जब टिकैत से पूछा गया कि आखिर हवाई मार्ग का क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि तिरंगे को ड्रोन से ले जाएंगे। दिल्ली की जमीन पर किसान का झंडा फहरेगा चाहे हवाई मार्ग से जाए। सरकार से सवाल करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि, क्या किसानों को दिल्ली में 5 गज जमीन भी नहीं मिल सकती? हमें दिल्ली में 5 गज जमीन दे दो। उन्होंने कहा कि, अक्षरधाम के समीप चौराहे पर हमें जगह दी जाए, वहां तिरंगा फहराने की हमें इजाजत मिले। वहीं जब उनसे कहा गया कि, किसान दिल्ली के बाहर भी तो तिरंगा फहरा सकते हैं तो इसपर राकेश टिकैत ने कहा नहीं किसान झंडा दिल्ली में ही फहराएंगे।

Rakesh Tikait

लखनऊ में करेंगे दिल्ली जैसा हाल

वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के नाम पर मचे उत्पात पर राकेश टिकैत ने कहा कि, कोई जांच एजेंसी हो तो उसकी जांच करा लें। वहां कुछ भी नहीं हुआ। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पिछले दिनों ही राकेश ट‍िकैत कह चुके हैं कि दिल्ली की तरह अब लखनऊ के चारों तरफ के रास्ते सील किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, जब तक तीनों कानून वापस नहीं होते, तब तक किसान आंदोलन वापस नहीं होगा।