newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Panama Papers Leak Case: ऐश्वर्या के बाद अब अभिषेक बच्चन से हो सकती है पूछताछ! ‘गड़बड़झाले’ का हिसाब चाहती है ED

Panama Papers Leak Case: पनामा पेपर लीक में ना सिर्फ़ ऐश्वर्या राय बच्चन बल्कि अभिषेक बच्चन यहां तक कि खुद अमिताभ बच्चन पर भी आरोप लग चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ये जानना चाहती है कि  साल 2012 में ऐश्वर्या ने अपने पति अभिषेक बच्चन को लाखों पाउंड की रकम भेजी थी उसका सोर्स क्या था? साथ ही क्या उन्होंने इस पैसे को देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की परमिशन ली थी या नहीं?

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री और बिग बी की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय ED की तरफ से बुलावा भेजा गया है। इससे पहले ये बुलावा उनके पति व अभिनेता अभिषेक बच्चन को भी भेजा गया था। उनसे पूछताछ होने के बाद अभिनेत्री को समन भेजा गया। करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन जब ED दफ्तर से बाहर निकलीं तो उनके चेहरे पर तनाव साफ़ झलक रहा था। दरअसल, ईडी की तरफ से ये बुलावा पनामा पेपर्स मामले में भेजा गया है। 2 अप्रैल 2016 में जारी हुए पनामा पेपर्स मामले में बच्चन परिवार का नाम भी दर्ज था। जिस पर बयान जारी कर उस वक्त अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस झूठ करार दिया था लेकिन ED को कुछ सवालों के जवाब चाहिए थे लिहाजा ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सामान भेजा गया था।

Aishwarya rai bacchan

पूछताछ के बाद अब ED दस्ताबेज और ऐश्वर्या के जवाबों का मिलान करेगी। अगर इसमें कोई शक की गुंजाइश रहती है तो ऐश्वर्या राय बच्चन को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इतना ही नहीं, ED के सामने अब अभिषेक बच्चन को भी पेश होना पड़ सकता है। ख़बरों की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन से एक विदेश कंपनी एमिक पार्टनर्स लिमिटेड में निवेश और अभिषेक बच्चन द्वारा सवा लाख पाउंड के खर्च और स्त्रोत के बारे में पूछताछ हुई है। अब इन मामलों से अभिषेक बच्चन भी जुड़े हुए हैं. ऐसे में ED अगर ऐश्वर्या के जवाबों से संतुष्ट नहीं होती है तो अभिषेक बच्चन से भी फिर पूछताछ हो सकती है।

Jaya Bachchan Aishwarya

दरअसल पनामा पेपर लीक में ना सिर्फ़ ऐश्वर्या राय बच्चन बल्कि अभिषेक बच्चन यहां तक कि खुद अमिताभ बच्चन पर भी आरोप लग चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ये जानना चाहती है कि  साल 2012 में ऐश्वर्या ने अपने पति अभिषेक बच्चन को लाखों पाउंड की रकम भेजी थी उसका सोर्स क्या था? साथ ही क्या उन्होंने इस पैसे को देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की परमिशन ली थी या नहीं? ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड स्थित एक कंपनी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने निवेश किया था जिसकी ये निदेशक थीं, बाद में ये उसी कंपनी में शेयर होल्डर बन गईं और कंपनी धीरे-धीरे बंद होने लगी। इस कंपनी में निवेश से जुड़े कई सवालों के जवाब ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछे गये।

Aishwarya rai bacchan an

आपको बता दें कि साल 2016-17 पनामा पेपर लीक केस जो दस्तावेज सामने आए थे, उसके अनुसार अमिताभ बच्चन और ऐश्रवर्या राय बच्चन पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। नियम के मुताबिक, साल 2013 के पहले साल में लोग दो लाख डालर से ज्यादा की रकम लेकर विदेश नहीं जा सकते थे। इसके बावजूद कई बार कानून का उल्लंघन कर 2007 से लेकर 2014-15 तक मोती रकम लेकर बाहर गये। फिर साल 2013 के बाद विदेश ले जाने वाली रकम 75 हजार डॉलर कर दी गई लेकिन दस्तावेज कहते हैं कि फिर भी अमिताभ बच्चन साल 2014-15 में 2 लाख 34 हजार डॉलर से अधिक की रकम लेकर वे देश से बाहर गए।