newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Groundbreaking ceremony of UP: योगी सरकार के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, सीएम योगी ने बताया यूपी को विकसित बनाने के लिए क्या-क्या है मौजूद

Groundbreaking ceremony of UP: सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अब तक 3 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो चुके हैं। इससे युवाओं के लिए रोजगार की लाखों संभावनाएं खुली हैं। योगी ने बताया कि यूपी को अब तक 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं।

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यूपी की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ सरकार की चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया। उन्होंने 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया।

ये ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सिलसिले में की गई। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर आनंदीबेन पटेल और तमाम बड़े उद्योगपति मौजूद रहे। इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को विकसित यूपी की पहचान बताया। योगी ने इनके जरिए प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने में मिल रही मदद का भी उल्लेख किया।

सीएम योगी ने कहा कि आचार्य चाणक्य ने निवेश के बारे में कहा था कि इसके लिए जमीन, जनसंख्या और पूंजी की जरूरत होती है। यूपी में ये सबकुछ है। उन्होंने कहा कि यूपी में अब तक 3 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो चुके हैं। इससे युवाओं के लिए रोजगार की लाखों संभावनाएं खुली हैं। योगी ने बताया कि यूपी को अब तक 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूपी अब विकसित प्रदेश बनने की राह पर चल पड़ा है। सीएम योगी ने कहा कि आज के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से देश के विकास के साथ 34 लाख से ज्यादा रोजगार के मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज यूपी सुशासन और विकास से पहचान बना रहे हैं।

योगी से पहले लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में विकास की आधारशिला रखी गई। उससे हमारा देश मोदी के तीसरे और चौथे कार्यकाल में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले एक हजार साल के लिए मोदी आधारशिला रखने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले नेताओं की कारोबारियों से मुलाकात को शक की नजर से देखा जाता था, लेकिन अब सरकार के साथ मिलकर उद्योगपति विकास के नए रास्ते खोल रहे हैं।