newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: गोरखपुर से CM योगी ने किया नामांकन दाखिल, गृह मंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद

UP Election : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के लिए दो सेट में नामांकन किया। मुख्यमंत्री योगी 12.45 बजे गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रस्तावक विश्वनाथ अंदर गए और पर्चा दाखिल किया। उसके बाद 12.49 पर बाहर आए और गृहमंत्री बाहर सोफे पर बैठ गए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरखपुर शहर के प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ने आज अपना नामांकन किया। पहली बार विधानसभा लड़ने जा रहे योगी आदित्यनाथ के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। गोरखपुर कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर-24 में मुख्यमंत्री के पर्चा भरने के दौरान वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इसके पहले दोनों नेताओं ने एमपी इंटर कालेज मैदान पर एक सभा को सम्बोधित किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैदल ही अमित शाह के साथ गोरखपुर कलेक्ट्रेट नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। अमित शाह के साथ धर्मेन्द्र प्रधान भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस दौरान वहां पर आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं दिया गया। यहां पर योगी आदित्यनाथ बतौर यूपी के मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक उम्मीदवार के रूप में पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के लिए दो सेट में नामांकन किया। मुख्यमंत्री योगी 12.45 बजे गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रस्तावक विश्वनाथ अंदर गए और पर्चा दाखिल किया। उसके बाद 12.49 पर बाहर आए और गृहमंत्री बाहर सोफे पर बैठ गए। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी प्रस्तावक सुरेंद्र अग्रवाल के साथ 12.51 पर अंदर गए और दूसरा सेट में नामांकन दाखिल किया। यह पहला मौका है कि तीनों बड़े नेता एक साथ किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गोरखपुर पधारे हैं। सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए हैं।

 अपडेट:

गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”2014,2017 और 2019 तीनों चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया। आज योगी जी के नामांकन भरने के साथ ही फिर से एक बार BJP यहां से 300 पार के संकल्प के साथ प्रदेश में आगे बढ़ रही है।”

गोरखपुर में गृह मंत्री अमित शाह-सीएम योगी ने की जनसभा

नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम योगी गोरखपुर सदर से जनसभा को संबोधित किया। इसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने इस दौरान राम मंदिर से लेकर अनुच्छेद 370 का जिक्र किया।

गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोरखपुर पहुंच चुके है। जहां एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने योगी-शाह के काफिले पर फूल बरसाए।

थोड़ी देर में योगी आदित्यनाथ दाखिल करेंगे नामांकन

थोड़ी देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान सीएम योगी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी ने पूजा-अर्चना भी की है।

नामांकन से पहले सीएम योगी ने की पूजा अर्चना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हवन पूजन किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम

11:00 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए योगी आदित्यनाथ के साथ अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और स्वतंत्र देव सिंह जाएंगे।

12:30 पर गोरखनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे

पीएम की वर्चुअल रैली आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन चौपाल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

प्रियंका गांधी गाजियाबाद से भरेंगी हुंकार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज गाजियाबाद में रहेंगी

11 बजे विजयनगर के बागू इलाके में जनसंपर्क करेंगी

2 बजे खोड़ा इलाके में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी

priyanka gandhi

आगरा में प्रचार करेंगे अखिलेश-जयंत

उत्तर प्रदेश चुनाव के चुनावी रण में एकसाथ उतरे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी आज आगरा में चुनाव प्रचार करेंगे। अखिलेश यादव आगरा के आसपास के इलाकों में पार्टी को बढ़त दिलाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।