
नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सीबीआई के बाद अब ईडी ने सिसोदिया पर शिकंजा कस दिया है। बीते गुरुवार को ईडी ने मनीष सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। जिसके बाद आज उन्हें राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया। ईडी ने सिसोदिया की 10 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। लेकिन, कोर्ट ने सात दिनों की हिरासत की ही मंजूरी दी। वहीं, सिसोदिया की जमानत के लिए अगली तारीख 21 मार्च मुकर्रर की गई है। अब ऐसे में देखना होगा कि सिसोदिया को जमानत मिलती है की नहीं? उधर, सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि सिसोदिया के खिलाफ उनके पास सबूत है। जबकि, केजरीवाल यह दावा कर रहे हैं कि जांच एजेंसियों के पास सिसोदिया के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार के दबाव में कार्रवाई हो रही है।
उधर, सीबीआई के बाद ईडी द्वारा सिसोदिया पर शिकंजा कसने पर आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने सीबीआई के बाद ईडी द्वारा सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को मोदी सरकार की शरारत बताया है। संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नफरत, दुर्भावना और द्वेष से भरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी भारतीय जनता पार्टी का एक ही मकसद रह गया है कि आम आदमी पार्टी को बदनाम करो। मनीष सिसोदिया को येन केन प्रकारेण किसी तरीके से जेल में बंद रखो।
नफ़रत से भरे PM Modi का मक़सद:
किसी भी तरह @msisodia को Jail में रखोमोदी जी देश को बताएं-
इतनी छापेमारी के बाद भी उन्हें मनीष जी के पास से क्या मिला?जब मनीष जी को Court से 10 March को Bail मिलनी थी तो ED को जगाया जाता है और ED उन्हें गिरफ़्तार कर लेती है
-MP @SanjayAzadSln pic.twitter.com/ln5yE7Dsnx
— AAP (@AamAadmiParty) March 10, 2023
संजय सिंह ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है। मैं नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप देश को बताइए कि मनीष सिसोदिया के घर पर 14 घंटे की सीबीआई की छापेमारी हुई। लेकिन, कुछ नहीं मिला। गांव में छापेमारी हुई, कुछ नहीं मिला। दफ्तर में छापेमारी हुई, कुछ नहीं मिला। बैंक में छापेमारी हुई, कुछ नहीं मिला। इसके बाद पहली चार्जशीट दाखिल की गई। उसमें भी कुछ नहीं मिला। दूसरे चार्जशीट आई, कुछ नहीं मिला।
BJP में जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, वो उतना बड़ा पदाधिकारी!
भाजपा ने आरोप लगाया:
Mukul Roy: Sarada Scam
Narayan Rane: Land Scam
Ajit Pawar: Irrigation Scam
Himanta Biswa: Water Scam
Suvendu Adhikari: Sarada Scamफिर इन सब को ख़ुद BJP ने CM/मंत्री/LoP बना दिया
–@SanjayAzadSln pic.twitter.com/s7EV5LD2SD
— AAP (@AamAadmiParty) March 10, 2023
इसके बाद पांच दिनों तक सीबीआई ने पूछताछ की। कुछ नहीं मिला। दो दिन फिर पूछताछ की। कुछ नहीं मिला। इसके बाद जब 10 मार्च को सिसोदिया की जमानत पर सुनावई होनी थी, तो 10 महीने से सो रहे ईडी को जगाया गया। ठीक जमानत के एक दिन पहले ईडी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेती है।
Senior AAP leader & Rajya Sabha Member @SanjayAzadSln addressing an important press conference | LIVE https://t.co/3rGvml3U4P
— AAP (@AamAadmiParty) March 10, 2023
संजय सिंह आगे कहा कि मोदी सरकार ने इसे हजारों करोड़ों का घोटाला बताकर अपनी सीबीआई और ईडी की टीम लगा दी, लेकिन अभी तक क्या साक्ष्य बरामद हुए हैं, उन्हें देश को बताना चाहिए। मोदी सरकार को बताना चाहिए कि किन आरोपों में सिसोदिया को जेल में बंद रखा गया है? संजय सिंह ने दावा किया कि मोदी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। जवाब सिर्फ एक ही है कि आम आदमी पार्टी सरकार का रोको, सिसोदिया को कैसे भी जेल में रखो। संजय सिंह ने दावा किया कि मोदी सरकार अडानी प्रकरण से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह कार्रवाई कर रही है। संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी में जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी है, उसे उतने ही बड़े पद दिए गए हैं, जो कि अपने आप में हैरान करने वाला तथ्य है। बता दें कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब बीजेपी ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है, जिसे लेकर आप और बीजेपी के बीच वार-प्रतिवार का सिलसिला शुरू हो चुका है।