newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: चिंतन शिविर में कांग्रेसियों को मेहनत का ज्ञान देकर टूरिस्ट मोड में आए राहुल गांधी और प्रियंका, तेंदुआ देखने पहुंचे सफारी

इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को कांग्रेस चिंतन शिविर के आखिरी दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी से कमर कस लेने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेसजन मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। राहुल ने ये भी कहा था कि अक्टूबर से हम सड़क पर उतरेंगे और सभी को पसीना बहाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के आखिरी दिन रविवार को कांग्रेसियों को ज्ञान और अक्टूबर में पसीना बहाने के लिए तैयार रहने की बात राहुल गांधी करते रहे। शाम को चिंतन शिविर खत्म होते ही ये साफ हो गया कि कांग्रेस की दशा-दिशा सुधारने के लिए राहुल गांधी कितना चिंतित हैं। एक फोटो आई, जिसमें राहुल सारी चिंताओं से मुक्त होकर सफारी का आनंद लेते दिखे। ये फोटो आई जवाई लेपर्ड यानी तेंदुआ सफारी से। रात में ही राहुल और प्रियंका गांधी सुमेरपुर के एक निजी होटल पहुंच गए थे। उनके साथ प्रियंका के बच्चे भी थे।

rahul gandhi

तेंदुआ सफारी में राहुल और प्रियंका को अपने बच्चों के साथ घूमने पहुंचना था। इस वजह से राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने यहां रातों रात हेलीपैड भी बनवा दिया। प्रियंका, राहुल और दोनों बच्चे यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे और जीप पर सवार हो गए। तेंदुआ दिखा या नहीं, ये तो पता नहीं चला, लेकिन राहुल के चेहरे पर खुशी जरूर दिख रही थी। राहुल गांधी समेत सभी लोग काफी देर तक तेंदुआ सफारी में घूमते रहे। राहुल और प्रियंका का अगला कार्यक्रम उदयपुर के ही बेणेश्वर में बताया गया। यहां राहुल एक पुल का शिलान्यास करेंगे और जनसभा में भाषण भी देंगे।

sonia and rahul gandhi

इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को कांग्रेस चिंतन शिविर के आखिरी दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी से कमर कस लेने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेसजन मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। राहुल ने ये भी कहा था कि अक्टूबर से हम सड़क पर उतरेंगे और सभी को पसीना बहाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। उनके इस बयान पर काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर टीका-टिप्पणी भी की थी। कई लोगों ने कहा था कि आखिर अक्टूबर के महीने में नहीं, इस मौसम में ही पसीना बहाया जा सकता है।