The Kashmir Files: केजरीवाल के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर ये क्या कह गए मनीष सिसोदिया, फिर हो सकता है बवाल

The Kashmir Files: फिल्म में 1990 के दौरान कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार और वहां से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है। फिल्म में कई ऐसे तथ्यों को दिखाया गया है जिसे देखने के बाद आपके भी रौंगटे खड़ें हो जाएंगे। रिलीज के साथ ही छोटे बजट की इस फिल्म ने बड़े बजट की फिल्मों को धूल चटा दी है।

रितिका आर्या Written by: March 29, 2022 9:22 am
manish sisodiya

नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री (vivek agnihotri) की निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir files) को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म को अब भी लोगों का प्यार मिल रहा है। दर्शक फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर तारीफ कर रहे हैं साथ ही बाकी लोगों से भी इसे देखने के लिए अपील कर रहे हैं। एक ओर जहां फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसपर राजनीति करने से नहीं चूक रहें। बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक बयान दे दिया था जिसके बाद से ही वो लोगों के निशाने पर थे। सीएम केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने के मांग तेजी से हो रही है। अगर फिल्म को फ्री करना ही है तो इसे यूट्यूब पर डाल दो। फिल्म पूरी फ्री ही हो जाएगी।

सीएम केजरीवाल के इस बयान पर काफी बवाल हो रहा था। हालांकि अपने बयान पर बढ़ते बवाल को देखने के बाद सीएम केजरीवाल ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि वो टिप्पणी फिल्म के लिए नहीं थी बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लिए थी। केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी 8 साल सरकार चलाने के बाद अगर किसी फिल्म के पोस्टर लगाकर घूम रही है और फिल्म का प्रमोशन कर रही है, तो यह बहुत अंसेवदनशील है।’ वहीं, अब इस फिल्म को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है। सोमवार को विधानसभा में मनीष सिसोदिया कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म से जो 200 करोड़ की कमाई हुई है उन पैसों का इस्तेमाल विस्थापित कश्मीरी पंडितों के कल्याण और उनके घरों के पुनर्निर्माण के लिए किया जाना चाहिए।

‘कश्मीरी पंडितों के दर्द को लोगों को महसूस करना चाहिए’

मनीष सिसोदिया ने इस बात पर जोर दिया कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को देश के लोगों को महसूस करना चाहिए न कि उसे करोड़ों रुपये में बेचा जाना चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म से जो कमाई की है उसे कश्मीरी पंडितों के लिए काम करने वाले मौजूदा फाउंडेशन को दी जानी चाहिए। सिसोदिया ने कहा, ‘मैंने अब तक फिल्म नहीं देखी है, क्योंकि मैं दिल्ली के बजट में व्यस्त था, इसलिए मैं फिल्म की गुणवत्ता पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन, यह ठीक है कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा पर एक फिल्म बनाई गई है और इस फिल्म को सभी लोगों को देखना चाहिए। लेकिन, उनके दर्द को दूसरे लोगों द्वारा महसूस किया जाना चाहिए, न कि यह कि उनका दर्द करोड़ों रुपये में बेचा जाए।’ सीएम केजरीवाल का बयान दोहराया! इसके आगे सिसोदिया ने कहा कि ‘फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, ऐसे में इसे एन्क्लेव में रहने वाले या कोंडली तथा अन्य इलाकों में रहने वाला हर एक गरीब व्यक्ति कश्मीरी पंडितों के ‘दर्द’ को महसूस कर सके इसके लिए फिल्म को मुफ्त में यूट्यूब पर डाल दें।’

Kejriwal on Kashmir Files

कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार को दर्शाती है फिल्म

फिल्म में 1990 के दौरान कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार और वहां से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है। फिल्म में कई ऐसे तथ्यों को दिखाया गया है जिसे देखने के बाद आपके भी रौंगटे खड़ें हो जाएंगे। रिलीज के साथ ही छोटे बजट की इस फिल्म ने बड़े बजट की फिल्मों को धूल चटा दी है। कमाई के मामले में फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म को लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है जिस कारण इसे उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और गोवा सहित दूसरे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।