newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lalan Singh Resign: ललन सिंह के इस्तीफे के बाद मांझी ने कसा नीतीश पर तंज, कह दी ऐसी बात कि सुशासन को बाबू को लग सकती है मिर्ची

Lalan Singh Resign: खबर है कि उनके बाद नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालेंगे। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के साथ बढ़ती ललन सिंह की नजदीकियों की वजह से नीतीश कुमार ने उनसे इस्तीफा लिया है। बीते गुरुवार को इस संदर्भ में जब जेडीयू दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष शेलेंद्र कुमार से सवाल किया गया था, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी ललन सिंह ही संभालेंगे, मगर आज दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने अपना इस्तीफा आलाकमान को सौंप दिया।

नई दिल्ली। दिल्ली में आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें आखिरकार ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्य़क्ष के पद से इस्तीफे दे ही दिया। बता दें कि पिछले कई दिनों से उनके इस्तीफे को लेकर कयासों का बाजार गुलजार था। हालांकि, बीते गुरुवार को दिल्ली में ही हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी एकजुट है और हमेशा ही रहेगी और जो लोग (बीजेपी) हमारे बीच फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, उनके नापाक मंसूबे कभी मुकम्मल होने वाले नहीं हैं। इसके साथ ही ललन सिंह ने यह भी कहा कि अगर मुझे इस्तीफा देना होगा, तो मैं आप लोगों ( मीडियाकर्मियों) को बुलाऊंगा और फिर आपसे परामर्श करूंगा कि मुझे इस्तीफा देना चाहिए या नहीं?

खैर, अब इस इस्तीफे के बाद ललन के इस बयान की कोई सार्थकता नहीं रह जाती है। वहीं, खबर है कि उनके बाद नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालेंगे। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के साथ बढ़ती ललन सिंह की नजदीकियों की वजह से नीतीश कुमार ने उनसे इस्तीफा लिया है। बीते गुरुवार को इस संदर्भ में जब जेडीयू दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष शेलेंद्र कुमार से सवाल किया गया था, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी ललन सिंह ही संभालेंगे, मगर आज दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने अपना इस्तीफा आलाकमान को सौंप दिया। इस बीच अब इस पूरे मुद्दे पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘नीतीश कुमार की तीन वर्षीय योजना के तहत ललन सिंह का भी पत्ता साफ कर दिया गया है। वैसे ललन बाबू को समझना चाहिए था कि जो नीतीश कुमार फार्नाडिस साहब के ना हुए,RCP बाबू,शरद यादव,दिगविजय सिंह के ना हुए वह उनके कैसे होंगें? “ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं।

बता दें कि किसी जमाने में जीतन राम मांझी भी नीतीश कुमार के चहेते नेताओं में से एक थे। नीतीश ने तो उन्हें साल 2014 में बिहार का मुख्यमंत्री तक बना दिया था। वहीं, बीते दिनों बिहार विधानसभा में नीतीश और मांझी के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने मांझी के साथ तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल किया था, जिस पर बीजेपी ने भी सुशासन बाबू को आड़े हाथों लिया था।