newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: मुख्तार के बाद अब “आजमगढ़” के बड़े अपराधी पर चला यूपी पुलिस का डंडा, करोड़ों की संपत्ति एक झटके में कुर्क

एसपी ने बताया कि जिले के अपराधियो के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। इससे पहले भी इस गैंग के मुख्य सरगना की 3 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की गई थी। उन्होने कहा कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित की गई प्रापर्टी को कुर्क कराने की मुहिम जारी रहेगी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ शुरू से ही अभियान छेड़ रखा है। कई बड़े अपराधी एनकाउंटर में मार दिए गये, कुछ गिरफ्तार हुए तो कई अपराधी खुद-ब-खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान करोड़ो की संपत्ति भी कुर्क कर ली गई है। हालांकि योगी सरकार का ये अभियान अभी भी रुका नहीं है। पुलिस अभी भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित जिलों में से एक आजमगढ़ का है। यहां पर एक अपराधी की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर दी है।

दरअसल आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर फेटी गांव में डी-72 नैययर गैंग के सक्रिय सदस्य अशरफ जमां की डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति कुर्क कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आईएस-191 मुख्तार अंसारी के सहयोगी गैंग डी-72 नैययर गैंग के सक्रिय सदस्य बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी गांव निवासी अशरफ जमां जो अपराध के द्वारा काफी अवैध सम्पत्ति अर्जित किया था, विवेचना के बाद रिर्पोट को डीएम के यहां प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अशरफ जमां के लगभग डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

एसपी ने बताया कि जिले के अपराधियो के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। इससे पहले भी इस गैंग के मुख्य सरगना की 3 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की गई थी। उन्होने कहा कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित की गई प्रापर्टी को कुर्क कराने की मुहिम जारी रहेगी। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, अशरफ जमां ने ये संपत्ति अपराध की दुनिया से जमा की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अशरफ जमां और उसके गैंग पर हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है साथ ही साथ लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात भी कही जा रही है।