नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह को गुजरात की अदालत ने आगामी 26 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि आज दोनों नेताओं को उक्त मामले में अदालत में पेश होना था, लेकिन भारी बारिश के कारण नहीं पहुंच सकें। हालांकि, दोनों नेताओं की ओर से पेश की गई इस दलील का गुजरात विश्वविद्यालय की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने विरोध किया और अदालत से दरख्वास्त की किे आगामी 26 जुलाई को दोनों को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया जाए, ताकि इस मामले का निष्तारण जल्द से जल्द हो सकें। आइए, आगे आपको इस संदर्भ में कुछ बताए, उससे पहले आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की डिग्री को फर्जी बताया था। केजरीवाल ने यहां तक कहा था कि प्रधानमंत्री झूठी डिग्री दिखा रहे हैं। यहां तक की उन्होंने दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री बताकर इसे देश के लिए शर्मनाक तक बताया था। बता दें कि सीएम केजरीवाल के इन्हीं बयानों को आपत्तिजनक बताते हुए गुजरात विश्वविद्यालय की ओर से उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था। दरअसल, गुजरात विश्वविद्यालय की ओर से केजरीवाल के इस बयान को अपमानजनक बताया गया था। बता दें कि बीते दिनों सीएम केजरीवाल ने मीडिया में यहां तक कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विश्वविद्यालय से पढ़े हैं, तो विश्वविद्यालय को इस बात पर गर्व महसूस करना चाहिए कि उनकी यहां का पढ़ा हुआ छात्र आज देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान है।
वहीं, ध्यान दें कि दोनों आप नेताओं की ओर से दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी)की धारा 309 के तहत एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया गया था, लेकिन गुजरात विश्वविद्यालय की ओर से पेश हुए वकील नायर ने इसका विरोध किया था। ध्यान दें कि पिछली सुनावई में भी दोनों आप नेताओं को तलब किया गया था। बता दें कि आप नेताओं के खिलाफ पीएम डिग्री मामले में मानहानि की शिकायत गुजरात विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि दोनों आप नेताओं की ओर से मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाकर यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। बहरहाल, अभी यह मसला काफी सुर्खियों में है। जिसे लेकर सियासी गलियारों में प्रतिक्रियाओं का बाजार गुलजार है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।