newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Controversial Tweets: नूपुर शर्मा के बाद अब अरुण यादव पर एक्शन, पद से हटाया गया, सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग

Controversial Tweets: बीते दिनों बीजेपी ने अपने दो नेताओं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल पर पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते सख्त कदम उठाए थे। भारतीय जनता पार्टी ने ये कदम आपत्तिजनक टिप्पणी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई आलोचना के बाद उठाया था।

नई दिल्ली। देश में बीते समय से नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान के बाद से ही माहौल गर्माया हुआ है। नूपुर शर्मा के इस बयान पर माहौल ऐसा गर्माया कि कई जगह हिंसक घटनाएं भी देखने को मिली। कई लोग इस मामले में अपनी जान भी गवा चुके हैं। तो वहीं, नूपुर शर्मा को भी लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। नूपुर शर्मा के बयान पर बढ़ते बवाल के बीच बीजेपी ने उन्हें पद से भी 6 साल के हटा दिया है। वहीं, अब बीजेपी (BJP) की हरियाणा (Haryana) यूनिट के आईटी सेल इंचार्ज (IT Cell In-Charge) अरुण यादव (Arun Yadav) को उनके पद से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है अरुण यादव को पद से हटाने के पीछे कथित तौर पर उनके इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक ट्वीट हैं।

अरुण यादव पर कथित तौर पर इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप लगा है। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अरुण यादव को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। हालांकि अभी तक यादव की पार्टी की सदस्यता पर किसी तरह का कोई फैसला नहीं हुआ है।

Arun Yadav..

बता दें, यादव के 2017 और मई 2022 में पोस्ट किए गए कुछ ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इन ट्वीट्स के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही थी। यादव की आलोचना करने वालों ने यादव पर पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम का अपमान करने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तो यादव की गिरफ्तारी की भी मांग उठी और एक दिन पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #ArrestArunYadav ट्रेंड करने लगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा पुलिस को देर रात तक यादव के खिलाफ औपचारिक रूप से शिकायत नहीं मिली थी।

bjp in karnatka

बीजेपी कर चुकी है नुपूर और नवीन पर कार्रवाई

बीते दिनों बीजेपी ने अपने दो नेताओं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल पर पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते सख्त कदम उठाए थे। भारतीय जनता पार्टी ने ये कदम आपत्तिजनक टिप्पणी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई आलोचना के बाद उठाया था।