newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Heatwave Alert: दिन में संभलकर घर से निकलें, तमाम राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट

Heatwave Alert: मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के पूर्वी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। यहां ओलावृष्टि भी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश होने का भी अनुमान है। इन राज्यों में से कई में बर्फबारी भी हो सकती है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने हीटवेव के संबंध में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और ओडिशा में कई जगह भीषण गर्मी और हीटवेव का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा के कई इलाकों और रायलसीमा में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने के आसार हैं। झारखंड, दक्षिण बिहार, पूर्वी यूपी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ इलाके में भी हीटवेव का कहर देखने को मिलेगा। इन सभी जगह तापमान 43 डिग्री को छू सकता है।

UP Heat Wave

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि असम, मेघालय, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, कर्नाटक के तटीय इलाकों में मौसम गर्म होने के साथ ही उमस भरा रहेगा। पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, गोवा और कर्नाटक के भीतरी इलाकों में भी हीटवेव की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के पूर्वी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। यहां ओलावृष्टि भी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश होने का भी अनुमान है। इन राज्यों में से कई में बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में गरज और चमक के अलावा तेज हवाएं चलने की संभावना है। कुछ बारिश भी इन राज्यों में होने के आसार हैं। देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इन जगहों पर बारिश होने की उम्मीद नहीं है। जून का महीना करीब आने के साथ ही गर्मी और तेज होती जा रही है। आने वाले वक्त में और शिद्दत की गर्मी पड़ने का अनुमान मौसम विभाग पहले ही लगा चुका है। इसके अलावा मॉनसून में इस बार औसत से ज्यादा बारिश का अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है।