
नई दिल्ली। कहते हैं कि नाम में क्या रखा है लेकिन जब सियासत की हो तो हर बात में बहुत कुछ रखा है। आज देश की सियासत में नाम को लेकर ही संग्राम मचा हुआ है। आज से ठीक एक हफ्ते पहले यानि 18 जुलाई को बेंगलुरू में विपक्ष दलों ने बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद 26 दलों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A(Indian National Developmental Inclusive Alliance) नाम दिया था। I.N.D.I.A नाम रखने का मकसद ये था कि 2024 चुनाव को INDIA बनाम एनडीए साबित कर दिया जाए। इस नामकरण को विपक्ष अपना मास्टर स्ट्रोक मान रहे थे। लेकिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया का अलग नाम सामने रख दिया। भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन नेशनल कांग्रेस भी इंडिया है। इतना ही नहीं आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन और प्रतिबंधित संगठन PFI के नाम में भी इंडिया है। यानि पीएम मोदी ने ये बताने की कोशिश की है कि इंडिया नाम रख लेने से कोई देश का असली गठबंधन नहीं हो जाता है। इसी बात को लेकर अब भाजपा और विपक्ष आमने सामने हैं। पीएम मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस इंडिया को मदर इंडिया से जोड़ रही है। इसी बीच पीएम मोदी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला है।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, ”एक बच्चा था जो अपनी सभी परीक्षाओं में फेल हो गया। उसके दोस्त और पड़ोसी उससे नफरत करते थे। तब उसके माता-पिता ने छवि बदलने के लिए उसका नाम बदल दिया।” आखिर में जेपी नड्डा ने लिखा, ”क्या ये कहानी I.N.D.I.A से नहीं मिलती?”
There was a child who failed in all his exams.
He was hated by his classmates and neighbours.
So the parents thought of changing his name to change his perception.
Isn’t the case similar to that of I.N.D.I.A?
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 25, 2023
इससे पहले आज पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के चरित्र पर सीधा प्रहार किया। पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में नेताओं को संबोधित करते हुए कहा इंडियन मुजाहिदीन, प्रतिबंधित संगठन PFI और ईस्ट इंडिया कंपनी में इंडिया का नाम है आज विपक्ष हताश में है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम मोदी के इस बयान को लेकर निशाना साधा।
Call us whatever you want, Mr. Modi.
We are INDIA.
We will help heal Manipur and wipe the tears of every woman and child. We will bring back love and peace for all her people.
We will rebuild the idea of India in Manipur.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2023
प्रधानमंत्री जी इतनी नकारात्मकता क्यों?
Indian National Developmental Inclusive Alliance (I.N.D.I.A)के मूल में संविधान की भावना है। देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महँगाई से राहत, हर तबके की खुशहाली, किसानों-श्रमिकों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा व सहायता, देश में एकता, प्रेम व…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 25, 2023