newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Telangana Congress: अब तेलंगाना कांग्रेस में बगावत की जली मशाल, 13 नेताओं का इस्तीफा

जिन 13 नेताओं ने इस्तीफा दिया है, उनमें कांग्रेस की विधायक डी. अनुसूया, पूर्व विधायक वी. नरेंद्र रेड्डी, पूर्व डिप्टी सीएम दामोदर राजनरसिंह भी हैं। राजनरसिंह ने तेलुगू देसम के कुछ नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में कहा था कि अगर दूसरे दलों से आने वालों को तरजीह दी जाएगी, तो मूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भला क्या संदेश जाएगा।

हैदराबाद। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में कांग्रेस आलाकमान ने किसी तरह पार्टी में बगावत तो रोक ली, लेकिन अगले साल चुनाव में जाने वाले तेलंगाना में अब बगावत की मशाल जल उठी है। न्यूज चैनल ‘एबीपी’ की खबर के मुताबिक रविवार को तेलंगाना कांग्रेस के 13 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। ये सभी कुछ टिप्पणियों से नाराज थे। वरिष्ठ नेताओं में से कुछ ने कहा था कि बाहर से आए लोगों को कांग्रेस में प्रमुखता मिली है। पूर्व विधायक ई. अनिल ने कुछ नेताओं को प्रवासी बताए जाने का विरोध किया। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को नसीहत भी दी। अनिल ने कहा कि तेलंगाना में बीआरएस की सरकार और बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

Congress

जिन 13 नेताओं ने इस्तीफा दिया है, उनमें कांग्रेस की विधायक डी. अनुसूया, पूर्व विधायक वी. नरेंद्र रेड्डी, पूर्व डिप्टी सीएम दामोदर राजनरसिंह भी हैं। राजनरसिंह ने तेलुगू देसम के कुछ नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में कहा था कि अगर दूसरे दलों से आने वालों को तरजीह दी जाएगी, तो मूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भला क्या संदेश जाएगा। राजनरसिंह के इस बयान के दौरान लोकसभा सांसद एन. उत्तम कुमार रेड्डी, पूर्व सांसद मधु यशकी गौड़ और विधायक टी. जयप्रकाश रेड्डी समेत तमाम नेता साथ थे। ये सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी के कामकाज के तरीकों से नाराज बताए जा रहे हैं।

revant reddy telangana congress
तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (फाइल फोटो)

तेलंगाना कांग्रेस में नेताओं के बागी तेवर पर रेवंत रेड्डी ने कहा कि आलाकमान इन सभी मुद्दों पर गौर करेगा। रेड्डी ने कहा कि सीएम के. चंद्रशेखर राव की सरकार ने कांग्रेस के दफ्तर में बने वॉर रूम से जानकारियां चुराई हैं। रेवंत रेड्डी ने दावा किया कि कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता तेलंगाना में पार्टी की सरकार बनाने के लिए सभी कोशिश करेंगे। उन्होंने 26 जनवरी को तेलंगाना में जगह-जगह पदयात्रा निकालने का भी एलान किया है।