newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट के बाद भारत-बायोटेक ने किया ऐलान, 400 रुपए की मिलेगी कोवैक्सीन की हर डोज

Corona Vaccine: भारत-बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के दाम में किए गए इजाफे को कम करते हुए राज्यों को 400 रुपए प्रति डोज के लिए हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी। इससे ठीक एक दिन पहले सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविशील्ड के दाम में 25 प्रतिशत की कटौती करते हुए 300 रुपए प्रति डोज की कीमत तय कर दी थी।

नई दिल्ली। कोरोना से जूझते देश के लिए पीएम मोदी की तरफ से घोषणा की गई कि अब 18 से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण भी 11 मई से किया जाएगा। इससे पहले कई राज्य कोरोना टीके के स्टॉक नहीं होने की बात कहकर इस पूरी प्रक्रिया से बचना चाहते हैं। वहीं सीरम इंस्टीट्यूट और भारत-बायोटेक दोनों टीका निर्माता कंपनियों ने अपनी कोरोना वैक्सीन की नई कीमत की घोषणा कर दी थी। जो हालिया कीमत से कहीं ज्यादा थी। इसको लेकर भी लगातार विपक्ष और कई राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे थे। उन्हें इस मामले में राजनीति करने का मौका मिल गया था। इसके बाद पीएम मोदी की तरफ से दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों की तरफ से संपर्क साधा गया और नतीजा ये है कि एक-एक कर दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने अपनी कोरोना वैक्सीन की कीमतों में कमी करने का ऐलान कर दिया है।

Covaxin

भारत-बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के दाम में किए गए इजाफे को कम करते हुए राज्यों को 400 रुपए प्रति डोज के लिए हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी। इससे ठीक एक दिन पहले सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविशील्ड के दाम में 25 प्रतिशत की कटौती करते हुए 300 रुपए प्रति डोज की कीमत तय कर दी थी।

Image

आपको बता दें कि दो दिन पहले इसी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर अमेरिका ने तारीफों के पुल बांधे थे। जिसको लेकर पूरी दुनिया में भ्रम फैलाया जा रहा था कि यह किसी भी तरह से आदमी के शरीर में रक्त का थक्का जमा रहा है। लेकिन अब अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर एंथॉनी फॉसी ने कहा कि कोवैक्सीन कोरोना वायरस 617 वैरिएंट्स को बेअसर करने में कारगर है।

पीएम मोदी की पहल के बाद Covishield के दाम में की गई कमी, सीरम इंस्‍टीट्यूट ने किया ऐलान

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ने अपनी वैक्सीन Covishield के दाम घटा दिए हैं। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन के दाम घटाने की घोषणा की है। अदार पूनावाला ने एक ट्वीट संदेश में दाम घटाने की जानकारी दी है। अदार पूनावाला ने कहा है कि कि लोगों के हित को देखते हुए वे वैक्सीन के दाम घटाने के लिए तैयार हैं और अब Covishield वैक्सीन का दाम 400 रुपए से घटाकर 300 रुपए किया जाता है।

अदार पूनावाला ने कहा है कि वैक्सीन के घटे हुए दाम तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और इससे राज्य सरकारों को हजारों करोड़ रुपए की बचत होगी। अदार पूनावाला ने कहा है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी जिससे अमूल्य जीवन बचेगा।


बता दें कि दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से अपने कोविड-19 टीकों की कीमत कम करने केे लिए कहा था। सरकार ने इन दोनों कंपनियों को टीकों के दाम करने के लिए ऐसे समय कहा था जब विभिन्न राज्यों ने आलोचना करते हुए ऐसे बड़े संकट के दौरान मुनाफाखोरी पर आपत्ति जताई थी।

serum institute of india

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने अपने कोविड-19 टीके कोवैक्सिन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की है। वहीं पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कोविड-19 टीके ‘कोविशिल्ड’ की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक घोषित की है और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक घोषित की थी। दोनों टीके 150 रुपये प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार को उपलब्ध हैं।